MG मोटर्स इंडिया की MG Gloster हाल ही में लॉन्च की गई थी. इस कार को भारत में अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं अब कंपनी ने इस फुल साइज एसयूवी के दाम बढ़ा दिए हैं. इसके सभी वेरिएंट्स की प्राइस बढ़ा दी गई है. इस कार की कीमतों में 20 हजार रुपए से 1 लाख रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है. इससे पहले इसके टर्बो डीजल Super वेरिएंट- 7 सीटर की एक्स-शोरूम कीमत 28.98 लाख रुपये थी, वहीं टॉप-एंड ट्रिम की कीमत 35.38 लाख रुपये में खरीदा जा सकता था.


ये है सभी वेरिएंट्स की नई कीमत
टर्बो डीजल Super वेरिएंट- 7 सीटर की एक्स-शोरूम कीमत 29.98 लाख रुपये है. वहीं टर्बो डीजल Smart वेरिएंट- 7 सीटर की एक्स-शोरूम कीमत 31.48 लाख रुपये है. ट्विन टर्बो डीजल Sharp वेरिएंट 7 सीटर की एक्स-शोरूम कीमत 33.98 लाख रुपये है. ट्विन टर्बो Sharp वेरिएंट- 6 सीटर की एक्स-शोरूम कीमत 34.28 लाख रुपये है. वहीं ट्विन टर्बो Savy वेरिएंट- 6 सीटर की एक्स-शोरूम कीमत 35.38 लाख रुपये है.


फीचर्स
MG Gloster के इंटीरियर में 12.3-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो 70 से ज्यादा कार कनेक्टेड फीचर्स से लैस है. इस एयसूवी में कंपनी के iSmart 2.0 तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इसके इंटीरियर को ब्राउन लेदर से रैप्ड किया गया है. इसमें 12-स्पीकर सिस्टम, 64 एम्बियंट लाइटिंग, 8-इंच डिजी एनॉलॉग ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ और मीडिल कैप्टन सीट दिया गया है. कंफर्ट के लिए कार में ड्राइवर सीट में मसाज के साथ वेंटिलेशन की सुविधा भी मिलती है.


MG Gloster में कई फर्स्ट-इन-सेग्मेंट फीचर्स दिए गए हैं. यह नई एसयूवी एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ आएगी. इसके दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल (ACC), लेन डिपार्चर वार्निंग (LDW), ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन (BSD), ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB) और फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग (FCW) के साथ ऑटोमेटिक पार्किंग असिस्ट जैसे जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेंगे.


फोर्ड एंडेवर और टोयोटा फॉर्च्यूनर है मुकाबला
एमजी मोटर की नई ग्लोस्टर का सीधा मुकाबला फोर्ड एंडेवर और टोयोटा फॉर्च्यूनर से है. फॉर्च्यूनर के पेट्रोल ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत 30.25 लाख रुपये है जबकि इसके डीजल मॉडल की कीमत 32.34 लाख रुपये से शुरू है. यह 4X4 ड्राइव ऑप्शन में आती है. इसके अलावा फोर्ड एंडेवर स्पोर्ट को 35.10 लाख रुपये है. फोर्ड एंडेवर स्पोर्ट में बीएस6 कम्प्लायंट 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन लगाया गया है.


ये भी पढ़ें


Hyundai लॉन्च करेगा सस्ती एसयूवी, कीमत आपको करेगी हैरान

जल्द लॉन्च होंगी दो नई SUV कार, Tata और Toyota में होगी टक्कर

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI