MG Hector को नए अवतार में लाने की तैयारी में कंपनी, इन कारों से होगी टक्कर
हेक्टर फेसलिफ्ट के इंजन को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. खबरों के मुताबिक इस कार में मौजूदा मॉडल वाला इंजन ही दिया जा सकता है.
MG Motor India अपनी पॉप्युलर एसयूवी MG Hector को नए अवतार में लाने की तैयारी कर रही है. हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. एमजी की इस कार को ग्राहकों को खूब प्यार मिला. इसी को देखते हुए अब कंपनी कार फेसलिफ्ट लॉन्च करने जा रही है.
इंजन में नहीं होगा कोई चेंज हेक्टर फेसलिफ्ट के इंजन को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. खबरों के मुताबिक इस कार में मौजूदा मॉडल वाला इंजन ही दिया जा सकता है. अभी वाले मॉडल में 2.0 लीटर टर्बो इंजन दिया गया है जो 168bhp पावर और 350Nm टॉर्क जेनेरेट करता है.
कितने होंगे दाम नई हेक्टर की कीमत को लेकर भी कोई खुलासा नहीं हुआ है. कंपनी ने हाल ही में इस कार का ड्यूल टोन वेरिएंट भी मार्केट में उतारा था. इस कार की कीमत 16.84 लाख रुपये से 18.08 लाख रुपये के बीच है.
मार्केट में आया ड्यूल टोन एडिशन एमजी मोटर ने हेक्टर के ड्यूल टोन मॉडल को कैंडी वाइट विद स्टारी ब्लैक और ग्लेज रेड विद स्टारी ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन के साथ भारतीय बाजार में उतारा है. कार में आपको ब्लैक कलर सिर्फ रूफ ही नहीं बल्कि ORVMs और A पिलर तक दिखाई देगा.
इन कारों से होगी टक्कर MG की इस नई कार का भारतीय बाजार में मुकाबला Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी एसयूवी से होगा. इस सेगमेंट में बहुत ज्यादा कारों का रजिस्ट्रेशन होता है.
ये भी पढ़ें
फेस्टिवल सीज़न में कारों पर बेस्ट डील, जानिये किस कार पर है कौन सा ऑफर और डिस्काउंट? Hyundai के अलावा Maruti Suzuki अपनी इन कारों पर दे रही बंपर डिस्काउंट, हाथ से न जानें दें मौका