नई दिल्ली: कोरोना वायरस दुनियाभर में काफी तेजी से फैल रहा है. इसके चलते लोगों को घर पर ही रहने की सलाह दी जा रही है. कोरोना के चलते उद्योग धंधो पर काफी असर पड़ा है. लोग कुछ भी खरीदने बाहर नहीं जा रहे हैं. ऐसे में अब चीन की एक कार कंपनी ने इसका तोड़ निकाल लिया है. कंपनी अपने ग्राहकों को शोरूम के बजाए सीधे उनके घर पर ड्रोन के जरिए कार की चाबी सौंपेगी.


चीन की कार कंपनी गिली ने एक नई शुरुआत की है जिसके तहत कंपनी के सेल्समैन और ग्राहक के बिना आपस में संपर्क हुए कार की बिक्री होगी. कंपनी ड्रोन के जरिए अपने ग्राहकों के दरवाजे या बालकनी तक उनकी कार की चाबी पहुंचाएगी.


दरअसल पिछले महीने ही कंपनी ने अपने ऑनलाइन सेल्स सिस्टम की शुरुआत की थी. इस सिस्टम के तहत कंपनी अपने ग्राहकों से कार की बुकिंग ऑनलाइन ही करवा रही है. साथ ही कंपनी ऑनलाइन फाइनेंस और इंश्योरेंस की भी सुविधा दे रही है.


माना जा रहा है कोरोना वायरस के खतरे के बीच कंपनी का ये कार की बिक्री का तरीका काफी कारगर साबित होगा. इसमें लोगों का संपर्क नहीं होता और कार की बिक्री भी हो जाती है. डेढ़ महीने के अंदर करीब दस हजार ग्राहकों ने ऑनलाइन कार बुक की है. कंपनी का उद्देश्य है कि संक्रमण के बिना कार की डिलीवरी हो. इसके लिए कंपनी ने सात अरब 85 करोड़ रुपये का फंड जमा किया है. कंपनी अपनी गाड़ियों को सुरक्षित, मजबूत, साफ-सुथरा रखने के साथ ही इन्हें एंटी बैक्टीरियल और एंटी जर्म्स फीचर्स के साथ तैयार कर रही है.


ये भी पढ़ें


Coronavirus impact: अब TVS ने दो दिन के लिए बंद किया अपना प्लांट

Coronavirus: एक दिन में सामने आए 103 केस, 499 हुई संक्रमित मरीजों की संख्या, अबतक 10 की मौत

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI