(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Coronavirus: Lamborghini पर भी Covid-19 का असर, बंद किया सुपर कारों का प्लांट
प्लांट में काम करने वाले लोगों को छुट्टी दे दी गई है और कारों की मैन्युफैक्चरिंग बंद कर दी गई है. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इटली में फैला इस महामारी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
कोरोना का कोहराम सिर्फ आम लोगों को ही प्रभावित नहीं कर रहा है. इसकी वजह से जहां दुनिया भर के बाजारों अस्थिरता बनी हुई है तो दूसरी ओर मोबाइल और वाहन बाजार को भी कोरोना के कारण नुकसान झेलना पड़ रहा है. कोरोना के कारण जहां जेनेवा का मशहूर ऑटो शो कैंसिल कर दिया गया वहीं न्यूयॉर्क का ऑटो शो अप्रैल महीने तक के लिए टाल दिया गया. इसके अलावा कई टेक समिट भी कोरोना की भेंट चढ़ गईं. ताजा मामला ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के दिग्गज Lamborghini से जुड़ा है. खबर है कि Lamborghini ने अपने प्लांट को बंद कर दिया है.
प्लांट में होती थी सुपर कारों की मैन्युफैक्चरिंग, 25 मार्च तक रहेगा बंद
जो प्लांट Lamborghini ने बंद किया है. वह प्लांट सुपर कारों की मैन्युफैक्चरिंग के लिए जाना जाता है. गौरतलब है कि Lamborghini इटली की कंपनी है. Lamborghini का यह प्लांट उत्तरी इटली के बोलोग्ना शहर में है. इस प्लांट को 25 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. इस प्लांट में काम करने वाले लोगों को छुट्टी दे दी गई है और कारों की मैन्युफैक्चरिंग बंद कर दी गई है. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इटली में फैला इस महामारी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. Lamborghini का प्लांट बंद होने से इसकी पैरेंट कंपनी volkswagen की कारों की मैन्युफैक्चरिंग पर भी असर देखने को मिल सकता है.
आपको बता दें कि इटली ही वह देश है जहां चीन के बाद कोरोना ने सबसे अधिक कोहराम मचाया है. कोरोना के कारण इटली में 1800 से अधिक लोगों की मौत हुई है. वहीं इटली में संक्रिमत लोगों की संख्या भी 24 हजार से पार हो गई है. इटली के सरकार ने एहतियात के तौर पर लोगों के पार्क जाने तक पर रोक लगा दी है. गौरतलब है कि इटली में बीते 24 घंटों में 368 लोगों की मौत हुई है.
यहां पढ़ें
Coronavirus: इटली में 24 घंटे में 368 मौत, चीन में कम हुआ असर, जानें किस देश में कितने बुरे हालात
Coronavirus: घर पर रहकर भी बरते ये सावधानियां, नहीं होगा कोरोना का असर