Lockdown: कैलिफोर्निया के स्टार्टअप ने लॉन्च की अनोखी ड्राइवरलेस कार, होम डिलीवरी में करेगी मदद
कोरोना वायरस के मद्देनजर जारी लॉकडाउन के बीच ड्राइवरलेस व्हीकल का इस्तेमाल कर लोगों तक आसानी से खाने पीने या अन्य सामान पहुंचाया जा सकता है.
कैलिफोर्निया: कोरोना वायरस महामारी के बीच लोगों तक खाने पीने का सामान पहुंचाना किसी चुनौती से कम नहीं है. एक दूसरे के संपर्क में आना जोखिम भरा हो सकता है. ऐसे में ड्राइवरलेस व्हीकल लोगों तक सामान पहुंचाने का एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है.
कैलिफोर्निया में प्रशासन ने स्टार्टअप न्यूरो कंपनी को सड़कों पर डिलीवरी के लिए अपने ड्राइवरलेस व्हीकल की टैस्टिंग की अनुमति दे दी है.जो लोग अपना घर नहीं छोड़ सकते हैं, उनके लिए ये वाहन घर से जल्दी खरीदारी करने के लिए उपयोगी हो सकते हैं. इसके अलावा, उनका उपयोग दवाओं के वितरण और क्लीनिकों में चिकित्सा आपूर्ति लाने के लिए भी सफलतापूर्वक किया जा सकता है.
न्यूरो एक स्टार्टअप है जो ऑटोनॉमस ड्राइविंग सॉल्यूशन के विकास में विशेषता रखता है. इसकी शुरुआत गूगल के दो पूर्व इंजीनियरों ने की थी. यह महत्वपूर्ण परमिट प्राप्त करने वाली न्यूरो कैलिफोर्निया की दूसरी कंपनी है. कंपनी को पहले एरिज़ोना और टेक्सास में खाद्य सामान की डिलीवरी के लिए व्हीकल्स की टैस्टिंग के लिए अधिकृत किया गया था. अब, इसका नौ खाड़ी क्षेत्र के शहरों में भी परिक्षण किया जा सकता है.
न्यूरो ने इसे कम स्पीड, सेल्फ ड्राइव, जैसे फीचर के साथ डिजाइन किया है. व्हीकल को सेल्फ ड्राइव के तहत डिजाइन किया है इसलिए इसमें ड्राइवर या यात्रियों के लिए जगह नहीं है. यह माल के परिवहन, वितरण और छोटे ट्रिप्स के लिए ही उपयोग की जा सकती है.
ये भी पढ़ें
महिंद्रा थार और फोर्स गुर्खा को चुनौती देने आ रही है मारुति की यह SUV रोजाना चलाते हैं बाइक, तो इन बातों को हमेशा रखें ध्यान, होगा आपका फायदा