Parking Lights: बहुत कम लोग जानते हैं कार के इस फीचर का सही उपयोग, जिंदगी बचाने के आता है काम
Hazard lights: पार्किंग लाइट किसी आपातकालीन स्थिति में अन्य लोगों को आपके बारे में सूचना देने का काम करती है. ताकि पीछे से आ रहे अन्य वाहनों को आपकी स्थिति का पता लग जाये.
Life Saving feature in Car: एक से बढ़कर एक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाली कारें अब बाजार में मौजूद हैं. जिनमे फीचर्स की भरमार देखने को मिलती है. इसी में तमाम ऐसे फीचर्स होते हैं. जो आपकी सुरक्षा से जुड़े होते हैं. एक फीचर जो सभी कारों में पाया जाता है, जो आपकी सुरक्षा का बेहद ख्याल रखता है, जिसे हम पार्किंग लाइट्स या हैजर्ड लाइट्स के नाम से जानते हैं. लेकिन इसे सही तरीके से और सही जगह पर प्रयोग करते हुए कम लोगों को ही देखा जाता है. हम आपको इस लाइट का सही प्रयोग बताने जा रहे हैं.
अलर्ट करने का काम करती है ये लाइट
पार्किंग लाइट किसी आपातकालीन स्थिति में अन्य लोगों को आपके बारे में सूचना देने का काम करती है. अगर आपकी कार में कोई समस्या आ जाती है और आपको साइड पर खड़ा होना पड़ता है, तो पार्किंग लाइट ऑन करते ही आपकी आपकी कार के में दो आगे दो पीछे और दो साइड में पीले कलर की लाइट्स ब्लिंक करना शुरू कर देती हैं. ताकि पीछे से आ रहे अन्य वाहनों को आपकी स्थिति का पता लग जाये. अगर आप पार्किंग लाइट्स ऑन नहीं करेंगे, तो हो सकता है पीछे से आने वाला वाहन आपकी स्थिति न समझ पाए. जिससे किसी दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है.
ऐसे समय पार्किंग लाइट का प्रयोग न करें
कभी-कभी आपने रास्ते में सफर करते वक्त देखा होगा, कि कुछ लोग बेवजह ही पार्किंग लाइट्स का प्रयोग करते हुए चले जा रहे होते हैं, या कभी किसी सुरंग से गुजरते वक्त भी ज्यादातर लोग पार्किंग लाइट का प्रयोग करते है. ये गलत है. इससे आपके पीछे चल रहे बाकी लोगों को आपकी स्थिति या आपके दाएं बाएं मुड़ने के बारे में पता नहीं चल पता. पार्किंग लाइट्स का गलत प्रयोग किसी दुर्घटना का कारण बन जाता है.
पार्किंग लाइट्स का सही प्रयोग
ऐसे समय जब आप सड़क के किनारे खड़े हों खासकर अंधेरे में, सर्दियों के मौसम में जब कोहरा पड़ रहा हो, बारिश के मौसम में जब बारिश तेज़ हो या किसी ऐसी स्थिति में जब किसी चीज को स्पष्ट देखना मुश्किल हो. तब आपको पार्किंग या हैजर्ड लाइट का प्रयोग करना चाहिए ताकि अन्य लोग आपकी स्थिति को समझ सकें.