Costlier Bikes Launched in 2023: साल 2023 भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग के लिए काफी दिलचस्प रहा है. 2023 अपने समापन की ओर है, महज कुछ दिनों बाद हम नये साल में प्रवेश कर जाएंगे. इस खबर में हम आपको 2023 में लॉन्च होने वाली कुछ सबसे महंगी मोटरसाइकिल्स के बारे में बतायेंगे.
होंडा एक्सएल750 ट्रांसलैप
दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता कंपनी होंडा ने अक्टूबर 2023 में अपनी नई एडवेंचर बाइक XL750 ट्रांसलैप को लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत 11 लाख रुपये रखी है. यह न्यू जनरेशन मॉडल नए 755cc, पैरलल ट्विन-सिलेंडर इंजन से लैस है. यह इंजन 92 bhp की पावर और 75 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यह अपने सेगमेंट की सबसे हल्की बाइक है. वहीं माइलेज की बात करें तो 23 Kmpl का है.
कावासाकी निंजा ZX-4R
कावासाकी इंडिया ने सितंबर 2023 में अपनी निंजा ZX-4R को भारत में लॉन्च किया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये है. इस स्पोर्ट्स बाइक को भारत में सीबीयू रूट के जरिए लाया जाएगा. यह बाइक भारत में केवल एक ही ट्रिम में उपलब्ध है. पॉवरट्रेन की बात करें तो निंजा ZX-4R में 399cc लिक्विड-कूल्ड इन-लाइन फोर इंजन मिलता है, जो 14,500rpm पर 79bhp का मैक्सिमम पॉवर और स्टैंडर्ड मोड में 13,000rpm पर 77bhp का मैक्सिमम पॉवर जनरेट करने में सक्षम है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
डुकाटी डायवेल वी4
डुकाटी इंडिया ने अगस्त 2023 में भारतीय बाजार में अपनी डुकाटी डायवेल वी4 बाइक को 25.91 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. डायवेल वी4 के पॉवरट्रेन की बात करें तो 1158cc, लिक्विड-कूल्ड, V4 ग्रांटुरिस्मो इंजन से लैस है, जो 168 hp की पॉवर और 126 NM पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. यह दमदार इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है. इस बाइक में 3 पावर-मोड के साथ, चार राइडिंग मोड (स्पोर्ट, टूरिंग, अर्बन और वेट) भी मिलते हैं. बता दें कि कंपनी ने ब्रांड एंबेसडर बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को बनाया है.
बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर
अक्टूबर 2023 में BMW मोटरराड ने देश में अपनी नई बाइक BMW M 1000 R को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 33 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी है. इस बाइक की टॉप स्पीड 306 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह बाइक BS6 फेज-II मानकों को पूरा करने वाला 999cc 4-सिलेंडर इंजन से लैस है, जो 14,500rpm पर 209bhp की पावर और 11,000rpm पर 113Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन की बात करें तो 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है. BMW M 1000 R बाइक 3.1 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.
होंडा गोल्ड विंग टूर बाइक
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने सितंबर 2023 में अपनी गोल्ड विंग टूर बाइक को भारत में लॉन्च किया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 39,20,000 रुपये रखी है. यह सिंगल गनमेटल ब्लैक मेटैलिक कलर में मौजूद है. पॉवरट्रेन की बात करें तो नई गोल्ड विंग टूर में एक 1833cc, लिक्विड-कूल्ड, 4 स्ट्रोक, 24 वाल्व, फ्लैट 6-सिलेंडर इंजन दिया गया है. यह इंजन 124.7bhp की पावर और 170Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस इंजन को 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT) से जोड़ा गया है.
अप्रिलिया आरएस 457
अप्रिलिया ने भारत में हाल ही में अपनी RS 457 को 4.1 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. इस सुपरबाइक को भारत में ही बनाया गया है. इस बाइक में 457cc लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन सिलेंडर, DOHC इंजन दिया है जो 47 bhp की मैक्सिमम पॉवर जनरेट करने में सक्षम है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
यह भी पढ़ें :- जनवरी 2024 से महंगी हो जाएंगी इन कंपनियों की कारें, मारुति सुजुकी से लेकर BMW तक हैं लिस्ट में शामिल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI