Hyundai Creta और Kia Seltos में मिलेगा नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, इस इंजन को करेगा रिप्लेस
नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, मौजूदा यूनिट की तुलना में अधिक शक्तिशाली होगा, जिसमें क्रमशः 20hp और 11Nm की अधिक पॉवर और टॉर्क मिलेगा.
Updated Hyundai Creta and Kia Seltos: भारत में Hyundai Creta और Kia Seltos के अपडेटेड मॉडल को जल्द ही एक नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो मौजूदा 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का स्थान लेगा. फिलहाल यह इंजन इन दोनों कारों के साथ Kia Carens में भी मिलता है. फिलहाल Creta, Seltos और Carens में मिलने वाला 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 140hp की पॉवर और 242Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. हालांकि, नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भारत में असेंबल किया जाएगा, जिससे कार की कीमत में कमी आ सकती है. जबकि मौजूदा 1.4-लीटर यूनिट पूरी तरह से आयात होता है.
कैसा है नया इंजन?
हुंडई i30 और किआ सीड जैसे ग्लोबल मॉडल्स में यह 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 160 hp की पॉवर और 253 Nm का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है. यह इंजन 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है. सूत्रों के मुताबिक ने कहा है भारत में माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक की पेशकश नहीं की जाएगी. इंटरनेशनल लेवल पर यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है.
मिलेगी अधिक पॉवर
नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, मौजूदा यूनिट की तुलना में अधिक शक्तिशाली होगा, जिसमें क्रमशः 20hp और 11Nm की अधिक पॉवर और टॉर्क मिलेगा. जिससे यह इंजन ताइगन और कुशाक की तुलना में अधिक पॉवर जेनरेट करेगा. अभी इसमें कौन सा ट्रांसमिशन विकल्प मिलेगा, इसका खुलासा नहीं किया गया है.
बंद होगा i20 और Verna में डीजल इंजन
भारत में Hyundai के इंजन लाइन-अप में अन्य बदलाव भी होंगे. कंपनी i20 में 1.5-लीटर CRDi इंजन को बंद करेगी, जिसकी बहुत कम बिक्री होती है, लेकिन वेन्यू, क्रेटा और किआ सेल्टोस में डीजल इंजन मिलता रहेगा क्योंकि इसकी बहुत अधिक बिक्री होती है. इसी तरह, 2023 में लॉन्च होने वाली नेक्स्ट-जेनरेशन वरना में अब डीजल इंजन नहीं मिलेगा, लेकिन संभावना है कि इसे नए 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है, जो 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन को रिप्लेस करेगा.