New Lamborghini Urus S: प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के पास अब भारत में बिकने वाली सबसे महंगी और सबसे तेज़ फर्राटा भरने वाली एसयूवी में से एक लेम्बोर्गिनी उरुस एस है. सचिन तेंदुलकर तेज रफ्तार विदेशी कारों के अपने स्वाद के लिए जाने जाते हैं और क्रिकेट के दिग्गज के पास पहले से ही उनके गैरेज में कई कारें हैं. जानकारी के मुताबिक, सचिन तेंदुलकर की लेम्बोर्गिनी उरुस एस एसयूवी नीले रंग की है, जो टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस की नीली जर्सी के साथ मैच खाती है. लेम्बोर्गिनी उरुस एस एसयूवी की कीमत 4.18 करोड़ रुपये है. उन लोगों के लिए जो इसके बारे में नहीं जानते बता दें, कि यह भारत में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस लेम्बोर्गिनी में से एक है और यहां तक कि भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक मुकेश अंबानी के पास भी अभी तक नहीं है.


नई लेम्बोर्गिनी उरुस एस इंजन, पावर और टॉप-स्पीड 


नई लेम्बोर्गिनी उरुस एस पुरानी उरुस सुपर एसयूवी एडवांस्ड और लेटेस्ट वेरिएंट है. ये लग्जरी सुपरकार 3.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटा और 12.5 सेकंड में 0-200 किमी प्रति घंटा तक की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. वहीं इसकी टॉप-स्पीड की बात करें तो, ये कार 305 किमी प्रति घंटा की स्पीड पर फर्राटा भरने में सक्षम है. और केवल 33.7 मीटर में 100 किमी प्रति घंटा से वापस 0 पर पहुंच जाती है. इसका ट्विन-टर्बो इंजन अधिकतम 6,000 rpm तक 2,300 rpm पर पहले से ही 850 Nm का पीक टॉर्क देता है.


पहले से मौजूद हैं ये गाड़ियां 


सचिन तेंदुलकर के पास एक से बढ़कर एक शानदार लग्जरी कार होने के बाद भी, ये उनकी पहली लेम्बोर्गिनी कार है. सचिन को मुंबई में कई बार पोर्श 911 टर्बो एस, पोर्श केयेन टर्बो, बीएमडब्ल्यू आई8 जैसी और भी कई लग्जरी स्पोर्ट्स कारों में घूमते हुए देखा गया है. लेकिन अब ये देखना मजेदार होगा, कि सचिन इस दमदार कार की सवारी कैसे करेंगे. 


यह भी पढ़े- First Maserati MC20 Deliver in India: भारत में डिलीवर हुई मासेराती की पहली कार, जानें इसमें क्या कुछ है खास! 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI