Big Fuel Tank: इस समय देश में बाइक पर ही लंबी यात्रा करने का चलन तेजी से बढ़ गया है और इसी कारण से बड़े फ्यूल टैंक वाले बाइक की डिमांड काफी बढ़ गई है क्योंकि लंबी यात्रा के दौरान लोग बार बार पेट्रोल भरवाने के लिए रुकना नहीं चाहते हैं. यदि आप भी एक भी एक बड़े फ्यूल टैंक वाली खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी ही शानदार क्रूज़र बाइक के बारे में, जो बड़े फ्यूल टैंक के साथ आती हैं. 


Royal Enfield Meteor 350


क्रूजर बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की मेटेओर 350 एक आकर्षक और स्टाइलिश लुक के साथ आती है. यह बाइक कुल 6 वेरिएंट्स में आती है. मेटेओर 350 में 15 लीटर का बड़ा पेट्रोल टैंक मिलता है. यह बाइक 41.88 किलोमीटर प्रति लीटर की ARAI प्रमाणित माइलेज देती है. इस तरह फुल टैंक होने पर यह बाइक बिना रूके 628.2 किलोमीटर तक चल सकती है. रॉयल एनफील्ड मेटेओर 350 की दिल्ली में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.01 लाख रुपये है, जो इसके टॉप वेरिएंट के लिए  2.19 लाख रुपये तक जाती है.


Honda CB350RS


होंडा की क्रूज़र सेगमेंट की बाइक सीबी 350 आरएस का डिजाइन और माइलेज दोनों ही बहुत शानदार है. यह बाइक भारतीय बाजार में दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है. होंडा की इस बाइक में एक 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. कंपनी के दावे के अनुसार यह क्रूज़र बाइक 45.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. यानि एक बार फ्यूल टैंक को पूरा भरने के बाद आप इस बाइक को बिना रुके 687 किलोमीटर तक चला सकते हैं. होंडा सीबी 350 आरएस 2.03 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2.04 लाख रुपये है.


Jawa 42


क्रूजर बाइक के सेगमेंट में एक और स्टाइलिश और शानदार माइलेज वाली बाइक जावा 42 भी भारतीय बाजार में उपलब्ध है. इस बाइक का केवल एक ही वैरिएंट आता है. जावा 42 में एक 14 लीटर का पेट्रोल फ्यूल टैंक मिलता है. कंपनी के दावे के अनुसार यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 37 किलोमीटर तक चल सकती है. यानि एक बार फ्यूल टैंक फुल करके आप इस बाइक को 518 किलोमीटर तक लगातार चला सकते हैं.  इस बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम में कीमत 1.93 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें :- 100 सीसी के सेगमेंट में शानदार माइलेज के साथ आती हैं हीरो की ये बाइक, जानें कितनी है कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI