नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के बीच टू व्हीलर्स कंपनियां बिक्री बढ़ाने के लिए सारे जतन करती नजर आ रही हैं. जहां पिछले दिनों हीरो मोटोकॉर्प और सुजुकी के अलावा रॉयल इनफील्ड अपने ग्राहकों के लिए ऑनलाइन सर्विस लेकर आई थी वहीं अब होंडा भी ऐसी सर्विस अपने ग्राहकों के लिए भी लेकर आई है. इसके तहत आप अपनी बाइक ऑनलाइन ही बुक कर सकते हैं.


होंडा की ऑनलाइन सर्विस के जरिए ग्राहक कंपनी के सभी मॉडल्स को देखकर अपनी पसंद का रंग, वेरियंट के साथ होंडा डीलर सलेक्ट कर सकते हैं. इसके अलावा कंपनी बुकिंग कैंसिल करने पर पूरे पैसे लौटाने की सुविधा भी दे रही है.


ऐसे घर बैठे खरीद सकते हैं होंडा की बाइक्स


होंडा की घर बैठे मोटरसाइकिल खरीदने के लिए सबसे पहले आपको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.


यहां पर जरूरी डीटेल भरें और 1999 रुपये में होंडा की बाइक बुक करें


ग्राहक डेबिट/क्रेडिट कार्ड, पेटीएम, नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए भी पेमेंट कर सकते हैं.


यही नहीं अगर ग्राहक बुकिंग कैंसिल भी करते हैं तो पूरा बुकिंग अमाउंट लौटाया जाएगा.


पेमेंट प्रोसेस के बाद आपके द्वारा दिए गए नंबर पर एक एसएमएस आएगा, जिसमें आपको यूनीक बुकिंग नंबर मिलेगा.


ये भी पढ़ें


इस वीकेंड अपनी कार से कहीं बाहर जाने का है प्लान, तो इन 7 बातों का रखें ध्यान

नई होंडा सिटी को लेकर कंपनी ने किया बड़ा खुलासा, जानिए बड़ी बातें

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI