कोरोना टाइम में साइक्लिंग का बढ़ा ट्रेंड, इस साल हुई साइकिल की रिकॉर्डतोड़ सेल
इस साल कोरोना महामारी के चलते हर सामान की बिक्री में कमी आयी है खासतौर पर गाड़ियों की सेल तो काफी कम रही है लेकिन इस टाइम में साइकिल की रिकॉर्ड तोड़ सेल हुई है. जीहां आपको शायद यकीन ना हो लेकिन साल 2020 में अब तक की सबसे ज्यादा साइकिल बिकी हैं
पिछले कुछ सालों में इंडिया में साइक्लिंग करने का ट्रेंड बढ़ा है. खासकर युवाओं में फिटनेस को लेकर बहुत ज्यादा अवेयरनेस आयी है और वो साइक्लिंग को काफी प्रेफरेंस दे रहे हैं. लेकिन कोरोना टाइम में तो साइक्लिंग ने सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिये. इस साल लोगों ने सबसे ज्यादा साइकिल खरीदी हैं.
इंडिया साइकिल मैन्युफेक्चरर्स एसोसिएशन के मुताबिक इस साल अब तक 40 लाख से ज्यादा साइकिल बिक चुकी हैं. साइकिलों की मांग में ये सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है और इतिहास में पहली बार साइकिल खरीदने का ऐसा ट्रेंड बना है. पिछले पांच महीने में साइकिल की बिक्री 100 परसेंट तक बढ़ी है. आंकड़ों के मुताबिक लॉकडाउन के कारण अप्रैल में एक भी साइकिल नहीं बिकी. मई में करीब साढ़े चार लाख से ज्यादा साइकिल बिकी, जून में करीब साढ़े आठ लाख साइकिल और इसके बाद हर महीने साइकिल की ब्रिकी में तेजी आयी. सिंतबर के आखिर तक 40 लाख से ज्यादा साइकिल बिक गयीं. साइकिल खरीदने का ऐसा ट्रेंड बना कि कुछ बड़े शहरों में तो लोगों को अपनी पसंद की साइकिल के लिये इंतज़ार करना पड़ा और बुकिंग कराने के बाद साइकिल मिली.
आजकल हिट है साइकिल की सवारी
कोरोना टाइम में काफी कुछ बदल गया है और लोगों की लाइफस्टाइल से लेकर ट्रैवल करने के स्टाइल में काफी फर्क आया है. खासतौर पर कोरोना महामारी ने लोगों को अपनी सेहत को लेकर सचेत किया है. अब लोग फिटनेस पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं और फिट रहने के लिये साइक्लिंग से बेहतर कोई एक्सरसाइज़ नहीं. साइक्लिंग आपके पूरे बॉडी वेट को कम करती है और मसल्स को स्ट्रॉंन्ग बनाती है.
सोशल डिस्टेंसिंग से बढ़ी साइकिल की सेल
साइकिल खरीदने के पीछे एक बड़ी वजह सोशल डिस्टेंसिंग भी है. लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बजाय अपने व्हीकल से ट्रेवल करना पसंद कर रहे हैं. थोड़ी बहुत दूर जाना हो या फिर पास में ही अपने ऑफिस जाना हो या कोई और काम हो तो लोग साइकिल से जा रहे हैं. इससे उनके काम भी हो रहे हैं और फिटनेस भी बन रही है.
कम ट्रैफिक से बढ़ा ट्रेंड
लो ट्रैफिक और साफ मौसम भी साइकिल की सेल को बढ़ाने में दो फैक्टर साबित हुए हैं. अनलॉक के बाद भी सड़कों पर कम व्हीकल निकल रहे हैं ऐसे में साइकिल से ट्रैवल करने में लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं आ रही .दूसरा लोगों के घरों में रहने से, ट्रैवल कम करने से, सड़क पर कम वाहन होने से पॉल्यूशन में कमी आयी है और इस वजह से भी लोग साइक्लिंग को लेकर उत्साहित हैं.