(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Daily Use Bikes: सालों-साल से चलती आ रहीं ये बाइक्स, रोजाना के काम में होता है इस्तेमाल
Daily Use Bikes in India: भारतीय बाजार में ऐसी बाइक्स की डिमांड बढ़ती जा रही है, जिनकी कीमत कम हो और परफॉर्मेंस बेहतर हो. एक लाख रुपये की रेंज में सालों-साल चलने वाली बाइक्स के कई ऑप्शन मौजूद हैं.
Cheapest Bikes in India: आज के समय में देश में टू-व्हीलर्स की डिमांड काफी हो गई है. आज सड़कों कई बाइक्स को दौड़ते देखा जा सकता है. वहीं कई लोग ऐसी बाइक खरीदना पसंद करते हैं, जो सस्ती हों. इसके साथ ही इन बाइक्स की लाइफ भी ज्यादा हो. भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में इस तरह की कई बाइक्स मौजूद हैं. इस लिस्ट में हीरो, होंडा और बजाज के कई मॉडल शामिल हैं.
बजाज पल्सर 125 (Bajaj Pulsar 125)
बजाज पल्सर 125 में पावरफुल DTS-i इंजन लगा है, जिससे 11.8 PS की पावर मिलती है और 10.8 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. ये बाइक स्पोर्टी और वाइब्रेंट लुक के साथ मार्केट में है. बजाज की इस बाइक में ट्यूबलैस टायर लगे हैं. साथ ही एंटी-स्किड ब्रेकिंग का फीचर भी दिया गया है. इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 90,771 रुपये से शुरू है.
बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina)
बजाज प्लेटिन 100 में 4-स्ट्रोक, DTS-i, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है. इस इंजन से 7.9 PS की पावर और 8.3 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. इस बाइक को इलेक्ट्रिकली भी स्टार्ट किया जा सकता है. इस बाइक में एलईडी DRLs और रियर व्यू कैमरा का फीचर भी दिया गया है. बजाज प्लेटिना की एक्स-शोरूम प्राइस 68,262 रुपये से शुरू है.
हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor)
हीरो स्प्लेंडर को लोगों की पसंदीदा बाइक में से एक माना जाता है. ये बाइक पांच कलर ऑप्शन्स के साथ मार्केट में मौजूद है. इसके बाइक के चार वेरिएंट मार्केट में आ रहे हैं. हीरो स्प्लेंडर में एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, OHC इंजन लगा है, जिससे 5.9 kW की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. हीरो की इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 75,441 रुपये है.
होंडा शाइन (Honda Shine)
होंडा शाइन में 4-स्ट्रोक, SI, BS-VI इंजन लगा है. इस इंजन से 7.9 kW की पावर और 11 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. ये बाइक पांच कलर वेरिएंट के साथ मार्केट में मौजूद है. डिस्क और ड्रम वेरिएंट के साथ ये बाइक मार्केट में आती है. शाइन 125 ड्रम की एक्स-शोरूम प्राइस 80,950 रुपये है. शाइन 125 डिस्क की एक्स-शोरूम प्राइस 84,950 रुपये है.
ये भी पढ़ें