Daily Use Scooters: दिन-प्रतिदिन के लिए लोग एक स्कूटर खरीदना पसंद करते हैं जिससे लोग शहर के कामकाज पूरा कर सकें. इस सेगमेंट में भारतीय मार्केट में कई स्कूटर्स मौजूद हैं जो कम कीमत में ज्यादा फीचर्स प्रदान करते हैं. इसके साथ ही ये स्कूटर्स ग्राहकों को शानदार माइलेज भी प्रदान करते हैं. हीरो मोटोकॉर्प से लेकर यामाहा तक इन डेली यूज स्कूटर्स का बाजार में बोलबाला है.


Hero Xoom 110




हीरो मोटोकॉर्प ने कुछ समय पहले ही अपना एक शानदार स्कूटर जूम 110 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. यह एक माइलेज स्कूटर माना जाता है. इस स्कूटर में कंपनी ने 110.9 सीसी का एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 8.15 पीएस की मैक्स पावर के साथ 8.70 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी के अनुसार ये स्कूटर 45 किमी का माइलेज प्रदान करता है. वहीं इस स्कूटर में 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 71,484 रुपये है.


Yamaha Aerox 155




यामाहा का ऐरॉक्स भारतीय मार्केट में एक जबरदस्त स्कूटर माना जाता है. इस स्कूटर में कंपनी ने 155 सीसी का इंजन उपलब्ध कराया है. कंपनी के अनुसार ये स्कूटर 40 किमी प्रति लीटर का एआरएआई प्रमाणित माइलेज प्रदान करता है. वहीं इस स्कूटर का वजन 126 किलोग्राम है. वहीं इस स्कूटर में 5.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. यामाहा ऐरॉक्स 155 की एक्स शोरूम कीमत 1.48 लाख रुपये है.


TVS Jupiter 125




टीवीएस मोटर्स का ज्यूपिटर 125 एक शानदार स्कूटर माना जाता है. इस स्कूटर में आपको करीब 60 किमी का माइलेज मिल जाता है. वहीं इस स्कूटर में कंपनी ने 124 सीसी का इंजन प्रदान कराया है. टीवीएस ज्यूपिटर 125 स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 86,405 रुपये से शुरू होकर 96,855 रुपये तक जाती है. वहीं बाजार में टीवीएस का ये स्कूटर लोगों को खूब पसंद आता है.


Honda Activa 125




होंडा एक्टिवा 125 कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर माना जाता है. इस स्कूटर में कंपनी ने 124 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन दिया हुआ है. कंपनी के अनुसार होंडा एक्टिवा 125 स्कूटर 60 किमी प्रति लीटर का एआरएआई प्रमाणित माइलेज प्रदान करता है. इसकेअलावा इस स्कूटर में 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक दिया हुआ है. होंडा के इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 79 हजार रुपये से लेकर 88 हजार रुपये तक जाती है. इतना ही नहीं डेली यूज के लिए होंडा एक्टिवा शहर से लेकर गांव तक लोगों को खूब पसंद आता है.


यह भी पढ़ें: 2024 Nissan X-Trail: Toyota Fortuner की राइवल Nissan एसयूवी की बुकिंग शुरू, जानें डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI