Datsun की नई Redi-GO भारत में 3 लाख रुपये से कम कीमत में हो सकती है लॉन्च, जानें कारण
Maruti Suzuki Alto की कीमत 2.95 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि रेनो क्विड की कीमत 2.92लाख रुपये से शुरू होती है. नई redi-GO का मुकाबला इन्ही दोनों कारों से है,ऐसे में माना जा रहा है कि कार की कीमत तीन लाख रुपये के भीतर होगी.
नई दिल्ली: Nissan Datsun ने अपनी नई छोटी कार redi-GO के फेसलिफ्ट मॉडल की तस्वीरें हाल ही में शेयर की थी. सोशल मीडिया पर भी लोग नई redi-GO के बारे में जानने के लिए उत्सुकता दिखा रहे हैं. तस्वीरों में यह कार काफी स्पोर्टी दिखाई दे रही है. सोर्स के मुताबिक कंपनी इसे तीन लाख रुपये के भीतर लॉन्च कर सकती है.
कीमत
Maruti Suzuki Alto की कीमत 2.95 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि रेनो क्विड की कीमत 2.92लाख रुपये से शुरू होती है. नई redi-GO का मुकाबला इन्ही दोनों कारों से है, इसके BS4 मॉडल की कीमत 2.79 लाख रुपये से शुरू होती है. ऐसे में माना जा रहा है कि कार की कीमत तीन लाख रुपये के भीतर होगी.
इंजन
रेनो Kwid में 800cc और 1.0-लीटर के BS6 पेट्रोल इंजन मिलते हैं. इसका 800cc इंजन 54hp का पावर और 72Nm टॉर्क जेनरेट करता है, इसके अलावा इसका 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन 68hp का पावर और 91Nm टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स से लैस हैं. Alto में 796cc का 3 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 6000 Rpm पर 35.3 kW की पावर और 3500 Rpm पर 69 Nm का टॉर्क देता है. इसके अलावा यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांशमिशन से लैस है.
कंपनी के मुताबिक नई redi-GO में बोल्ड लुक , स्पोर्टी इंटीरियर और बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलेगा. इतना ही नहीं इस नई कार में बेस्ट इन क्लास फीचर्स के साथ बेहतर परफॉरमेंस भी मिलेगी. कंपनी के मुताबिक जल्द ही नई redi-GO को भारतीय कार बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा.
मौजूदा redi-GO की कीमत और फीचर्स
इस समय Datsun redi-GO, 800 cc और 1000 cc पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है. माना जा रहा है कि नई Datsun redi-GO में BS6 इंजन मिलेगा. मौजूदा मॉडल में 5 स्पीड मैन्युअल और AMT की सुविधा मिलती है. दिल्ली में इस कार की एक्स-शो रूम कीमत 2.79 लाख रुपये से लेकर 4.37 लाख रुपये तक जाती है. यह कार 23kmpl तक की माइलेज देती है. माना जा रहा है कि नया मॉडल मौजूदा मॉडल से थोड़ा महंगा होगा.
यह भी पढ़ें