ऋतिक रोशन की नई Mercedes किसी चलते फिरते महल से कम नहीं, जानें क्या है खास
DC2 ने ऋतिक रोशन की Mercedes-Benz V-Class को इंटिरियर किया है. कंपनी ने कार में टीवी, फ्रिज जैसी सुविधाएं दी हैं.
नई दिल्ली: देश की सबसे पुरानी कार इंटीरियर कंपनी DC2 ने एक्टर ऋतिक रोशन की कार Mercedes-Benz V-Class को इंटीरियर किया है. DC2 ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. कंपनी ने दावा किया है इस कार के इंटिरियर के काम को पूरा करने में एक महीने का वक्त लगा.
DC Design दिलीप छाबड़िया डिजाइन कंपनी अपने कस्टम व्हीकल डिजाइन के लिए जानी जाती है. रितिक रोशन की कस्टमाइज्ड Mercedes-Benz V-Class की तस्वीरें DC2 ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर डाली गई हैं जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
DC ने V-Class में Nappa लेदर अपहोल्स्ट्री, रूफ लाइटिंग, फोल्डेबल टेबल, वुडन फ्लोरिंग, मिनी फ्रिज और 32 इंच टीवी लगया है. कस्टमाइज्ड किट में 4 सीट व्हाइट Nappa लेदर फिनिश लिए हुए हैं. रियर में दो मेन सीट रिक्लाइनर्स हैं. इन सीटों को इलेक्ट्रॉनिकली कंट्रोल भी किया जा सकता है. इसके लिए बटन सेंटर आर्म रेस्ट पर दिए गए हैं और इन्हें इंडीविजुअली कंट्रोल किया जा सकता है. इसके अलावा दो अलग रियर फेसिंग जंप सीट हैं.
Mercedes-Benz India ने V-Class को 2019 में लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन में लॉन्च किया था. 2020 के Auto Expo में कंपनी ने इसका MarcoPolo एडिशन से भी पर्दा उठाया था. V-Class के स्टैंडर्ड एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 68.4 लाख रुपये से शुरू है. इसमें 2.1 लीटर टर्बो डीजल इंजन है और ट्रांसमिशन ऑटोमेटिक है. इंजन 160hp पावर और 380Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस: टेस्टिंग की दिशा में बड़ा कदम, इस शहर में शुरू हुआ ड्राइव-थ्रू टेस्ट सेंटर Hyundai की नई i20 के लिए अब करना होगा लंबा इंतजार, Maruti Baleno से होगा मुकाबला