Citroen Cars: फ़्रांस की वाहन निर्माता कंपनी सिट्रोएन के लिए दिसंबर 2022 काफी अच्छा रहा है. सालाना सेल्स रिपोर्ट के आधार पर कंपनी ने जबरदस्त सफलता हासिल की है. इसमें कंपनी को 883% की शानदार बढ़ोत्तरी देखने को मिली है, जो देश में मौजूद बाकी कंपनियों के मुकाबले कहीं ज्यादा है.
दिसंबर कार सेल्स रिपोर्ट
पिछले साल यानि 2022 में देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की गाड़ियों की बिक्री में 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली, वहीं हुंडई की बिक्री में 9 प्रतिशत, टाटा मोटर्स की बिक्री में 59 प्रतिशत, महिंद्रा की बिक्री में 65 प्रतिशत, किआ की बिक्री में 40 प्रतिशत, टोयोटा की बिक्री में 23 प्रतिशत और होंडा की बिक्री में 7 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली. जबकि सिट्रोएन की बिक्री में 883% की वृद्धि हुई है. जबकि सिट्रोएन भारत में अभी केवल दो मॉडल्स की ही बिक्री करती है.
सिट्रोएन की मौजूदा कारें
सिट्रोएन इस समय भारत में अपनी दो कारें सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस और सिट्रोएन सी3 के साथ मौजूद है. कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार सिट्रोएन सी3 है. लगभग 6 लाख रुपये वाली ये बजट कार कंपनी ग्रोथ में सबसे ज्यादा मददगार साबित हुई है. इस समय ये कार अपने ICE वर्जन में उपलब्ध है. लेकिन कंपनी जल्द ही इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी पेश करने वाली है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी उसे भी बजट कार के रूप में पेश कर सकती है. जिसका मुकाबला टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार से होगा.
इंजन
सिट्रोएन सी3 कार दो इंजन विकल्प, पहला 1.2L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल जो 82PS की पावर और 115NM का टॉर्क देता है और दूसरा 1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन जो 110PS की पावर और 190NM का टॉर्क देता है. इन कारों में 5-स्पीड और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. इन कारों में अभी डीजल इंजन और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन विकल्प उपलब्ध नहीं है.
यह भी पढ़ें- Sales Report: रॉयल इनफील्ड की बिक्री में आई गिरावट, लेकिन धड़ल्ले से बिकीं ये बाइक
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI