(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
December 2023 Sales Report: दिसंबर में भी ग्राहकों की चहेती रही SUV, हैचबैक हुई थोड़ी निराश!
घरेलू बाजार में एसयूवी सेगमेंट पिछले साल की तुलना में मजबूत हुआ है, जिसमें महिंद्रा थार, स्कॉर्पियो और एक्सयूवी जैसी पॉपुलर एसयूवी का अच्छा योगदान रहा.
PV Sales Report: घरेलू बाजार के लिए दिसंबर 2023 में बिकी गाड़ियों के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं, जिसमें एसयूवी का दबदबा बरकरार दिखा. तो वहीं दूसरी तरफ ऑटोमोबाइल कंपनियों की तरफ से हैचबैक गाड़ियों पर ऑफर किये गए तगड़े डिस्काउंट ऑफर्स के बाद भी, बिक्री में कुछ नरमी देखने को मिली. वहीं इन्फ्लेशन का असर एंट्री लेवल गाड़ियों की बिक्री पर देखने को मिला. हालांकि प्रीमियम गाड़ियों की बिक्री फायदेमंद साबित हुई.
देश की ऑटोमेकर मारुति सुजुकी और महिंद्रा एंड महिंद्रा की बात करें, तो सालाना तौर पर क्रमशः 24 फीसद और 39 फीसद की बढ़ोतरी हासिल करने में कामयाब रहीं.
जबकि घरेलू बाजार में एसयूवी सेगमेंट पिछले साल की तुलना में मजबूत हुआ है, जिसमें महिंद्रा थार, स्कॉर्पियो और एक्सयूवी जैसी पॉपुलर एसयूवी का अच्छा योगदान रहा. जिसके चलते इस सेगमेंट में एक से ज्यादा महीनों में 20-57 प्रतिशत की रिकॉर्ड सेल्स देखने को मिली.
मारुति की बात करें तो, इस साल वित्त वर्ष में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में एसयूवी की बिक्री 36 प्रतिशत रही, जो पिछले वित् वर्ष में 22 फीसद थी. यही हाल लगभग महिंद्रा का रहा.
वहीं साल के आखिर में ऑटोमोबाइल कंपनियों ने जहां एंट्री लेवल गाड़ियों पर तगड़े डिस्कों ऑफर की पेशकश की. मारुति ने भी अपनी किफायती बजट वाली कारों पर 40-45 प्रतिशत का ऑफर दिया. अगर ऑल्टो और बलेनो की बात करें तो, इनकी बिक्री में 29 प्रतिशकी कमी दर्ज की गयी.
वहीं टाटा मोटर ने घरेलू सेल में 8 फीसद की बढ़ोतरी हासिल की, लेकिन इसकी अलग अलग केटेगरी का खुलासा नहीं किया.
अगर टू व्हीलर सेल की बात करें, तो बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर्स ने 26 फीसद और 27 फीसद की बढ़त हासिल की. जबकि रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल की बिक्री में 7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी. जानकारों के मुताबिक बजाज के साथ साथ, अन्य टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर को शादियों के सीजन में अच्छा फायदा हुआ.
यह ही पढ़ें- प्रीमियम सेगमेंट की बाइक लाकर....बड़ा धमाका करने वाली है Hero, मिल सकते हैं ये फीचर्स!