2 Wheeler Sale in India: टू व्हीलर्स की बिक्री के लिहाज से अच्छा था दिसंबर 2023, सेल में हुआ था इतना इजाफा!
भारतीय टू व्हीलर बाजार में इलेक्ट्रिक सेगमेंट का ग्राफ, अब लगातार ऊपर की तरफ जाता हुआ साफ देखा जा सकता है. बावजूद तब जब सरकार की तरफ से ईवी कंपनियों को दी जा रही मदद में कमी कर दी गयी है.
![2 Wheeler Sale in India: टू व्हीलर्स की बिक्री के लिहाज से अच्छा था दिसंबर 2023, सेल में हुआ था इतना इजाफा! December 2023 two wheeler sale in india electric vehicle bike check here 2 Wheeler Sale in India: टू व्हीलर्स की बिक्री के लिहाज से अच्छा था दिसंबर 2023, सेल में हुआ था इतना इजाफा!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/13/763c9d79c6d3e57c68c6201ba60a97ea1705151910821551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Two Wheeler Sales in December 2023: घरेलू बाजार में पिछले महीने यानि दिसंबर 2023 में टू व्हीलर की बिक्री में 15.9 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई. जिसके चलते कुल बिक्री 12,11,966 यूनिट्स की देखने को मिली. वहीं अगर पिछले साल हुई बिक्री की बात करें, तो दिसंबर 2022 में 10,45,052 यूनिट्स की बिक्री देखने को मिली थी, जिसमें बाइक्स की बिक्री 7,68,402 यूनिट्स तो स्कूटर्स की, बिक्री 4,05,274 यूनिट्स देखने को मिली, यानि की दोनों सेगमेंट में सालाना बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिली.
बाइक्स की बिक्री
टू सेगमेंट में, हीरो मोटोकॉर्प 3,77,842 यूनिट्स की बिक्री के साथ, दिसंबर 2023 में बिक्री के मामले में आगे रही. तो दूसरे नंबर पर होंडा का कब्जा रहा, जिसने 2,86,078 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की और 2,14,988 यूनिट्स की बिक्री के साथ तीसरे नंबर पर टीवीएस का कब्जा रहा.
इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री
इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बात करें तो, पिछले महीने इस सेगमेंट में टॉप 5 बिक्रेता की लिस्ट में ओला इलेक्ट्रिक 30,219 यूनिट्स, टीवीएस आई-क्यूब 12,216 यूनिट्स, बजाज चेतक 10,323 यूनिट्स, एथर एनर्जी 4,481 यूनिट्स और 2,974 यूनिट्स के साथ ग्रीव्स इलेक्ट्रिक पांचवे नंबर पर रही.
बढ़ रही है इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की डिमांड
भारतीय टू व्हीलर बाजार में इलेक्ट्रिक सेगमेंट का ग्राफ, अब लगातार ऊपर की तरफ जाता हुआ साफ देखा जा सकता है. बावजूद तब जब सरकार की तरफ से ईवी कंपनियों को दी जा रही मदद में कमी कर दी गयी है.
सदाबाहर है दोपहिया सेगेमेंट
भारत में टू व्हीलर्स की डिमांड सालभर देखने को मिलती है. यही वजह है कि, घरेलू बाजार की गिनती सबसे बड़े दोपहिया बाजारों में होती है. टू व्हीलर की इतनी ज्यादा के पीछे कई वजह हैं, जिनमें रनिंग कॉस्ट और समय की बचत और प्रमुख साधन है. इस वजह पर एक दम खरा उतरता है.
यह भी पढ़ें :- टाटा मोटर्स के नए प्लांट से पहली कार का हुआ प्रोडक्शन, हर साल होगी 3 लाख से ज्यादा कारों की मैन्युफैक्चरिंग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)