Defender के न्यू Octa वेरिएंट की क्या है कीमत? इस लग्जरी ऑफ-रोड कार की है दमदार परफॉर्मेंस
Defender New Octa Variant Price: भारतीय बाजार की पॉपुलर ऑफ-रोड एसयूवी का नया वेरिएंट मार्केट में आया है. इस गाड़ी के फ्रेम और सस्पेंशन में बदलाव करके बेहतर परफॉर्मेंस बेस्ड कार बनाया गया है.

Defender Octa Variant Price: लग्जरी कारों में डिफेंडर एक पॉपुलर कार है. अब इस गाड़ी का हाई परफॉर्मेंस वेरिएंट Octa मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. इस कार के न्यू वेरिएंट की कीमत 2.5 करोड़ रुपये है. ये गाड़ी बेहतर परफॉर्मेंस देने के साथ ही हार्डकोर ऑफ-रोड के लिए भी बनाई गई है. इस कार के स्टाइल को भी अपडेट किया गया है, जिसमें सस्पेंशन के साथ कई और चीजें भी शामिल हैं.
Defender Octa की पावर
डिफेंडर 110 कॉन्फिगरेशन में मार्केट में शामिल है. इस कार के Octa वेरिएंट में 4.4 लीटर ट्विन टर्बो V8 इंजन लगा है. ये एक माइल्ड हाईब्रिड इंजन है, जिससे 535 ps की पावर मिलती है और 800 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. ये एक परफॉर्मेंस बेस्ड कार है, जिसका मतलब ये है कि ये तेज रफ्तार से दौड़ने वाली गाड़ी है. डिफेंडर Octa केवल चार सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. इस गाड़ी के चेसिस (फ्रेम) में भी कंपनी ने बदलाव किया है, जिसमें गाड़ी को बेहतर ऑफ-रोड एसयूवी बनाने पर ध्यान दिया गया है.
नई डिफेंडर का नया लुक
डिफेंडर Octa के स्टाइल को भी काफी बदला गया है. इसे स्टांस को उठाया गया है. व्हील आर्क को पहले से और चौड़ा किया गया है, जिससे इसका आकार एक डायमंड की तरह है. इस गाड़ी में स्पेशल terrain टायर लगे हैं. साथ ही कार में बड़े व्हील्स लगाए गए हैं. इन टायर और बड़े व्हील्स की वजह से ये कार ज्यादा पानी में भी चलाई जा सकती है.
डिफेंडर Octa की ऊंचाई को 28 mm बढ़ाया गया है. इस गाड़ी को 68 mm और चौड़ा किया गया है. इस गाड़ी के ब्रेक्स भी पहले से और बेहतर किए गए हैं. डिफेंडर के इस नए वेरिएंट में बेहतर ऑफ-रोड ड्राइविंग के लिए Octa मोड दिया गया है. इस गाड़ी में अंदर हल्के अपहोल्स्ट्रे का इस्तेमाल किया गया है. इस गाड़ी में परफॉर्मेंस सीट दी गई हैं.
यह भी पढ़ें
27 मार्च को लॉन्च होने जा रही Classic 650, क्लासिक 350 की तुलना में मिलेगी कितनी ज्यादा पावर?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

