नोएडा-दिल्ली में क्या है Defender की कीमत? गाड़ी खरीदने के लिए भरनी होगी इतने रुपये की EMI
Defender Price In Delhi-Noida: डिफेंडर एक महंगी गाड़ी है. इस कार को खरीदने के लिए एक बार में पेमेंट करने की जगह EMI पर भी खरीदा जा सकता है. इसके लिए कितने रुपये का लोन लेना होगा, यहां जानें.
Defender On EMI: लैंड रोवर की गाड़ियां भारत में काफी पॉपुलर हैं. इस ब्रांड की गाड़ियों की कमांड टाटा ग्रुप के हाथों में है. साल 2008 में रतन टाटा ने फोर्ड से इस कार कंपनी को खरीद लिया था. तब से लैंड रोवर गाड़ियों का मालिक टाटा ग्रुप ही है. लैंड रोवर की ऑफ-रोडर कार डिफेंडर का क्रेज भी लोगों के बीच छाया है. इस कार के सभी वेरिएंट्स की एक्स-शोरूम प्राइस एक करोड़ रुपये से ज्यादा है. यहां जानिए इस कार को EMI पर खरीदने के लिए हर महीने कितने रुपये की किस्त जमा करनी होगी.
Defender के लिए भरनी होगी कितनी EMI?
लैंड रोवर डिफेंडर के 2.0-लीटर 110 X-डायनामिक HSE पेट्रोल वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 1.20 करोड़ रुपये के करीब है. इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपको बैंक से 1.08 करोड़ रुपये का लोन मिल सकता है. इस लोन पर लगने वाली ब्याज दर के मुताबिक आपको हर महीने एक तय राशि बैंक में जमा करनी होगी. अलग-अलग बैंकों की पॉलिसी के मुताबिक ब्याज दर में अंतर देखने को मिल सकता है.
- डिफेंडर खरीदने के लिए आपको करीब 12 लाख रुपये डाउन पेमेंट के रूप में जमा करने होंगे.
- अगर आप लैंड रोवर की ये कार खरीदने के लिए चार साल के लिए लोन लेते हैं और बैंक इस कार लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाती है तो आपको बैंक में हर महीने 2.68 लाख रुपये जमा करने होंगे.
- वहीं अगर आप ये लोन पांच साल के लिए लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज पर हर महीने करीब 2.24 लाख रुपये EMI के रूप में जमा करने होंगे.
- डिफेंडर खरीदने के लिए अगर आप छह साल के लिए लोन लेते हैं तो हर महीने बैंक में 1.94 लाख रुपये की किस्त की जमा करनी होगी.
- अगर यही लोन सात साल के लिए लिया जाता है तो बैंक में हर महीने 1.73 लाख रुपये जमा किए जाएंगे.
डिफेंडर खरीदने के लिए कार लोन लेते वक्त बैंक की पॉलिसी को ध्यान से जान लेना जरूरी है. वहीं कान लोन लेने के लिए आपके क्रेडिट स्कोर का बेहतर होना भी जरूरी है.
यह भी पढ़ें
कैसी दिखती है Toyota की पहली इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV, क्या Hyundai Creta EV को देगी कड़ी टक्कर?