नई दिल्ली: देश राजधानी दिल्ली को 32 नई लो-फ्लोर एसी बसों की सौगात मिली है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने 32 लो-फ्लोर एसी बसों के बेड़े को हरी झंडी दिखाई. दिल्ली सरकार के इस कदम से अब लोगों को यात्रा करने में और आसानी होगी. अच्छी बात यह है कि इन बसों में पैनिक बटन, जीपीएस और सीसीटीवी कैमरों को भी सुविधा दी गई है.
बेड़े में अब 6793 बसें शामिल
नई शामिल बसें दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम की क्लस्टर योजना के तहत होंगी. 32 बसों के जुड़ने से दिल्ली की बसों का बेड़ा 6,793 का हो गया, जिनमें से 3,760 दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के तहत और 3,033 क्लस्टर योजना के तहत हैं.
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं नई बसें
इस समय क्लस्टर बसें शहर के 306 मार्गो पर संचालित की जाती हैं. अतिरिक्त 32 बसें चार अतिरिक्त क्लस्टर रूटों- 993, 380, 390 और 244 पर तैनात की जाएंगी. गहलोत ने कहा कि नई बसें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं, जिनमें पैनिक बटन, जीपीएस और सीसीटीवी कैमरे शामिल हैं, जिनमें आपातकालीन स्थितियों के लिए लाइव-स्ट्रीमिंग सुविधा है.
फरवरी 2020 में 100 लो फ्लोर एसी बसों की पहली खेप शुरू की गई थी
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने मार्च 2020 से 452 नई बसों को जोड़कर राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक बसों के मौजूदा बेड़े को मजबूत किया है. क्लस्टर योजना के तहत फरवरी 2020 में 100 लो फ्लोर एसी बसों की पहली खेप शुरू की गई थी.
यह भी पढ़ें-
Car Tips: इन 5 तरीकों से आप घर पर ही कर सकते हैं अपने कार की Interior डिटेलिंग
2021 Mahindra XUV700 SUV पहली बार दुनिया के सामने आई, स्मार्ट डोर हैंडल समेत मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI