Delhi to Dehradun Toll Tax: भारत सरकार की ओर से लिए जाने वाले टोल टैक्स से जो पैसे मिलते हैं, उनका इस्तेमाल नेशनल या स्टेट हाइवे रोड के रखरखाव और निर्माण लागत को कवर करने के लिए किया जाता है. अगर कोई बाइक से सफर करता है तो इसके लिए भारत में टोल टैक्स की छूट दी गई है. हालांकि ट्रक, ट्रैक्टर, जीप, ट्रॉली, कार सभी को टोल टैक्स देना पड़ता है. 


क्या आपको पता है कि दिल्ली से देहरादून जाने में कितनी बार टोल टैक्स देना पड़ता है. यहां हम आपको बताएंगे कि इस रास्ते से सफर करने वाले लोगों को कितनी बार टोल देना पड़ता है? 


दिल्ली से देहरादून जाने में कितनी बार पड़ता है टोल? 


दिल्ली और देहरादून के बीच की दूरी 307 किलोमीटर है और अगर आप गाड़ी से सफर कर रहे होते हैं तो इस दौरान मुख्य रूप से कई टोल प्लाजा रास्ते  में पड़ेंगे, जिसके बाद ही आगे तक का सफर किया जा सकता है. गाड़ियों और एक्सप्रेसवे की संख्या जितनी तेजी से बढ़ रही है, उसी रफ्तार से टोल प्लाजा भी बन रहे हैं. इस रास्ते के दौरान आपको कम से कम 4 बार टोल टैक्स देना पड़ेगा.


टोल के लिए देने होते हैं कितने पैसे? 


पहला टोल प्लाजा सैय्यद माजरा टोल प्लाजा है, जहां आपको 35 रुपये देने होंगे. दूसरा टोल प्लाजा कोलकी, रोहाना खुर्द है. यहां कार, वैन और जीप से सफर करने वालों को 135 रुपये और बस-ट्रक के लिए 400 रुपये देने होंगे. इसके अलावा 300 रुपये लोकल व्यक्तियों के छोटे वाहनों के लिए है. तीसरा टोल प्लाजा NH334 है, जिसके लिए आपको 110 रुपये देने होंगे. इसके अलावा काशी प्लाजा डीएमई, सराय काले खां में 110 रुपये का भुगतान करना होगा. 


अगर आप दिल्ली से देहरादून बाइक या अन्य किसी भी टू व्हीलर वाहनों से सफर कर रहे हैं, तो रास्ते के दौरान पड़ने वाले टोल प्लाजा पर आपको रुककर टोल टैक्स नहीं देना होगा. भारत सरकार की ओर से जारी की गई पॉलिसी के आधार पर बाइक और अन्य टू -व्हीलर वाहनों को टोल चार्ज से छूट दी गई है.


यह भी पढ़ें:-


Car Protection Tips: गाड़ी के चोरी होने का है खतरा? ये छुपा रुस्तम डिवाइस बताएगा चोर का पता 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI