दिल्ली और केंद्र सरकार प्रदूषण को लेकर गंभीर है. इसी के चलते केंद्र और राज्य सरकारें इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही हैं. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पिछले साल 7 अगस्त को दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी का ऐलान किया था. इसका मकसद इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने के लिए प्रोत्साहन देना है. अब इससे एक कदम और आगे बढ़ाते हुए दिल्ली सरकार ने स्विच दिल्ली कैंपेन का ऐलान किया है.


इस कार पर मिलेगा फायदा
इस अभियान के तहत केजरीवाल सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर ग्राहकों को फायदा दिया जाएगा. टाटा नेक्सन ईवी के XM वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 16.16 लाख रुपये और XZ+ वेरिएंट के लिए 17.59 लाख रुपये है. इन दोनों वेरिएंट पर दिल्ली सरकार 1,50,000 रुपये तक का फायदा दे रही है.


3 लाख तक का मिलेगा डिस्काउंट
यही नहीं अगर आप इलेक्ट्रॉनिक कार खरीदते हैं तो कार के लिए रोड टैक्स, रजिस्ट्रेशन फीस और प्रदूषण के भुगतान में भी डिस्काउंट मिलेगा. एक्सएम ट्रिम पर रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस डिस्काउंट 1,40,500 रुपये और XZ+ वेरिएंट पर 1,49,900 रुपये है. यानी दिल्ली सरकार अब Tata Nexon EV की खरीद पर तीन लाख रुपये से अधिक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.


इस कार पर भी मिलेगी छूट
बता दें कि यह प्रोत्साहन राशि ग्राहक के बैंक अकाउंट में डाली जाएगी. नेक्सॉन के अलावा दिल्ली सरकार Tata Tigor EV खरीदने पर भी 2.86 लाख रूपये का प्रोत्साहन दे रही है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के मुताबिक सरकार अगले कुछ हफ्तों में विभिन्न उद्देश्यों के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों पर काम करेगी.


ये भी पढ़ें


लड़कियों को सबसे ज्यादा पसंद आने वाली टॉप 5 कार, जानिए क्या है कीमत

New Tata Safari की आज से बुकिंग शुरू, Hyundai Creta से होगा Safari का मुकाबला

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI