Government Policy for Delhi Residents: दिल्ली के लोगों के लिए पुरानी कार रखने के मामले में एक बड़ी सामने आई है. अगर आपके पास भी पुरानी कार है और उसके बदले आप नई गाड़ी खरीदना चाहते हैं, तो आप भी इस मौके का लाभ उठा सकते हैं. दिल्ली सरकार अपने लोगों के लिए एक खास ऑफर लेकर आ सकती है, जिसमें लोगों को पुरानी के बदले नई कार खरीदने पर खरीदार को फायदा मिल सकता है. इस पॉलिसी के तहत सरकार लोगों को उनकी पुरानी कार को स्क्रैपिंग के लिए देने को प्रोत्साहित करना चाहेगी.


दिल्ली सरकार का एक्शन प्लान


ये प्रपोजल तब आया है, जब कुछ दिन पहले दिल्ली सरकार ने उन लोगों के खिलाफ चेतावनी जारी की थी, जिन्होंने 15 साल से भी ज्यादा पुराने वाहनों को रखा हुआ है. इस चेतावनी में कहा गया था कि ऐसे वाहनों के सार्वजनिक स्थल मे खड़े मिलने पर उन वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा. साथ ही कार मालिकों के खिलाफ एक्शन भी लिया जाएगा.


दिल्ली सरकार के इस एक्शन के तहत चार पहिया वाहनों पर 10 हजार रुपये की पैनल्टी लगेगी और दो पहिया वाहनों को पांच हजार रुपये की पैनल्टी के बाद छोड़ दिया जाएगा. दिल्ली में ऐसे 5.5 मिलियन से भी ज्यादा वाहन पहले से ही रजिस्टर्ड हैं.


नई पॉलिसी से होगा समाधान?


दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने अब इस समस्या के समाधान के लिए नया तरीका खोजा है. इसके तहत जो लोग अपनी पुरानी गाड़ी को स्क्रैप करने के लिए देंगे और उसके बदले नई कार खरीदेंगे, उन्हें मोटर व्हीकल टैक्स में डिस्काउंट दिया जाएगा.


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट द्वारा दिए जा रहे इन बेनिफिट्स की रेंज 10 से 20 फीसदी के बीच रखी गई है. जो लोग ओवरेज पेट्रोल व्हीकल्स खरीदेंगे, उन्हें मोटर व्हीकल टैक्स में मैक्सिमम डिस्काउंट दिया जाएगा. वहीं जो लोग ओवरेज डीजल वाहन खरीदने के लिए जाएंगे, उन्हें टैक्स में 15 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा.


ये भी पढ़ें


India's First Car: देश की पहली कार कब और किस कंपनी ने की लॉन्च? आज के समय में क्या होगी इसकी कीमत?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI