Delhi Transport Department: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में हवा काफी खराब होती जा रही है. इस प्रदूषण की वजह से लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है. वहीं दिल्ली सरकार ने इस प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए कई ठोस कदम उठाने शुरू कर दिए थे. बीते डेढ़ महीने में दिल्ली परिवहन विभाग ने 2,234 वाहनों को जब्त कर लिया है, जिससे राजधानी के अंदर ज्यादा पॉल्यूशन फैला रहे वाहनों पर लगाम लगाई जा सके.
दिल्ली में कौन से वाहन हुए जब्त?
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली परिवहन विभाग ने बताया कि जब्त किए वाहनों में 260 गाड़ियां डीजल से चलने वाली थीं. इन गाड़ियों को चलते हुए 10 साल से ज्यादा समय बीत चुका है. इसके अलावा परिवहन विभाग ने 1,156 पेट्रोल से चलने वाले टू-व्हीलर को भी जब्त किया. वहीं इस लिस्ट में 818 वाहन पेट्रोल से ही चलने वाले थी-व्हीलर और 4-व्हीलर थे. ये सभी वाहन वो हैं, जो 15 साल से भी ज्यादा पुराने हैं.
क्यों दिल्ली में जब्त हो रहे वाहन?
दिल्ली में 10 से 15 साल पुराने वाहनों को जब्त करने की शुरुआत एक अक्टूबर से की गई है. 1 अक्टूबर से 15 नवंबर तक 2200 से ज्यादा वाहन जब्त किए जा चुके हैं. परिवहन विभाग इस अभियान को दिसंबर के आखिर तक चलाने वाला है. इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण को हानि पहुंचा रहे वाहनों को राजधानी से हटाना है, क्योंकि इन व्हीकल्स से काफी ज्यादा एमिशन होता है.
लोग खुद ही जमा कर दें अपनी ये गाड़ियां
दिल्ली परिवहन विभाग ने लोगों को ये सुविधा भी दी है कि वो अपनी सालों पुरानी गाड़ियां खुद भी स्क्रैपिंग के लिए भेज सकते हैं. इसके साथ ही सीज्ड व्हीकल्स को सेल करने का ऑप्शन भी दिया जा रहा है. इसके लिए विभाग ने एक ऑनलाइन पोर्टल भी बनाया है. विभाग का दावा है कि इस प्लेटफॉर्म पर वाहनों के मालिक स्क्रैपिंग के पूरे प्रोसेस को समझ सकते हैं.
यह भी पढ़ें
कीमत इतनी ज्यादा फिर भी Toyota Fortuner पर क्यों फिदा हैं लोग? लगातार बढ़ रही बिक्री
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI