Driving License: अब QR कोड बेस्ड होंगे DL और RC, जानें क्या होंगे बदलाव
Driving License: दिल्ली में अब नए ड्राइविंग लाइसेंस में क्यूआर कोड और नियर फील्ड कम्युनिकेशन यानी NFC जैसी सुविधाओं के साथ एक एडवांस माइक्रोचिप लगी होगी.
![Driving License: अब QR कोड बेस्ड होंगे DL और RC, जानें क्या होंगे बदलाव Delhi government will now issue QR code based driving license and vehicle RC Driving License: अब QR कोड बेस्ड होंगे DL और RC, जानें क्या होंगे बदलाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/26/ac5e446d42751d905540794a11cf6174_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
QR Code Based Driving License: दिल्ली सरकार वाहन चालकों की सुविधाओं के लिए RTO से जुड़े कामों को बेहतर बनाने में जुटी है. वहीं अब दिल्ली परिवहन विभाग इस दिशा में एक और कदम उठाने जा रहा है. दरअसल, अब दिल्ली सरकार जल्द ही ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट यानी RC के लिए क्यूआर कोड (QR Code) बेस्ड स्मार्ट कार्ड जारी करने पर विचार कर रही है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
DL और RC में लगेगी चिप
दरअसल, नए ड्राइविंग लाइसेंस में क्यूआर कोड और नियर फील्ड कम्युनिकेशन यानी NFC जैसी सुविधाओं के साथ एक एडवांस माइक्रोचिप लगी होगी. वहीं नई आरसी में वाहन मालिक का नाम सामने की तरफ प्रिंट होगा और माइक्रोचिप और क्यूआर कोड कार्ड के पीछे एम्बेड किए जाएंगे. साल 2018 में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी में बदलाव को लेकर गाइडलाइंस जारी की थी.
इसलिए पड़ी जरूरत
इनमें चिप पहले भी लगी थीं, लेकिन इसमें मौजूद जानकारी को पढ़ने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. इसके अलावा दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग के प्रवर्तन विंग दोनों के पास पर्याप्त मात्रा में चिप रीडर मशीन भी अवेलेबल नहीं थी. यही नहीं, इन चिप को संबंधित राज्यों द्वारा डिजाइन किया जाता था, जिससे चिप को पढ़ने और इसकी जानकारी हासिल करने में मुश्किल होती थी. इन सभी समस्याओं को देखते हुए दिल्ली सरकार QR बेस्ड स्मार्टकार्ड लेकर आ रही है.
ये भी पढ़ें
BMW C400GT Launch: BMW ने लॉन्च किया अपना पहला स्कूटर, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
Toyota Rumion: अगले साल लॉन्च हो सकती है Toyota Rumion, जानें क्या हो सकती है कीमत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)