Delhi 100 Charging Stations: इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) को प्रोत्साहन देने के लिए दिल्ली सरकार (Government of Delhi) कई प्रयास कर रही है. इसके लिए सरकार चार्जिंग प्वाइंट्स की संख्या में इजाफा करने पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार आगामी सितंबर माह से राज्य भर में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 100 नए चार्जिंग स्टेशन जिनमें 500 चार्जिंग प्वाइंट होंगे, को शुरू करने की तैयारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक इन 100 में से 71 चार्जिंग स्टेशन विभिन्न मेट्रो स्टेशनों (Metro Station) पर बनाए जा रहे हैं.
EV चार्जिंग के ढांचे को स्थापित करने के लिए दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड को राज्य नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है. दिल्ली सरकार के इन चार्जिंग स्टेशनों पर EV मालिकों को सिर्फ 2 रुपए प्रति यूनिट का चार्जिंग शुल्क देना होगा. इस सिस्टम को लगाने के लिए दिल्ली सरकार पीपीपी मॉडल पर कार्य कर रही है. दिल्ली सरकार ने एजेंसियों के साथ मिलकर इन चार्जिंग स्टेशनों के लिए जगह मुहैया कराया है. इसके साथ ही ट्रांसमिशन इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था भी सरकार की ओर की गई है.
फिलहाल EV के चार्जिंग के लिए अलग अलग शहरों में 10 से 15 रुपए प्रति यूनिट लिए जाते है, लेकिन दिल्ली में यह केवल 2 रुपए प्रति यूनिट होगा, जिससे वाहन मालिकों पर अधिक असर न पड़े. यह स्टेशंस 22 किलोवॉट क्षमता के होंगे. ईवी चार्जिंग स्टेशन में उपकरण, मैन पावर और सर्विस की उपलब्धता का कार्य टेंडर प्राप्त करने वाली कंपनियां करेंगी.
कहां बनाए जाएंगे कितने EV स्टेशन
अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सितम्बर में शुरू होने वाले इन चार्जिंग स्टेशनों में सबसे ज्यादा उत्तर पश्चिम दिल्ली में 22, पश्चिम दिल्ली में 18, दक्षिण दिल्ली में 19 और दक्षिण पश्चिम दिल्ली में 15 चार्जिंग स्टेशन होने वाले हैं. इसके साथ ही पूर्वी दिल्ली में 8, नई दिल्ली में 4, उत्तरी दिल्ली में 5 और उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 9 सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे.
अभी फिलहाल दिल्ली में करीब 400 ईवी चार्जिंग प्वाइंट्स हैं लेकिन दिल्ली सरकार के इस पॉलिसी के बाद 500 और चार्जिंग पॉइंट्स शामिल हो जाएंगे, इसके बाद कुल चार्जिंग पॉइंट्स दोगुने से अधिक हो जाएंगे. अभी ये चार्जिंग पॉइंट्स का संचालन सरकारी और प्राईवेट दोनों एजेंसियों की देखरेख में हो रहा है.
दिल्ली में फिलहाल 79 बैटरी स्वैपिंग स्टेशन भी संचालित हैं, जिनमें 274 स्वैपिंग डॉक हैं. इस साल की शुरूआत से से 22 जून तक दिल्ली में 23,188 EV का रजिस्ट्रेशन हुआ है. इसमें 13,210 दोपहिया और 1010 चार पहिया वाहन शामिल हैं. नई पॉलिसी के अनुसार दिल्ली में हर तीन किलोमीटर के भीतर सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन बनाए जाने हैं.
यह भी पढ़ें :-
Mahindra XUV700 की हो रही धड़ाधड़ बिक्री, 2 साल हुआ वेटिंग पीरियड
Nissan Magnite Red Edition: निसान ने लॉन्च की अपनी नई एसयूवी, लुक है आकर्षक, फीचर्स भी दमदार
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI