Auto-Taxi Fare Hike: दिल्ली में ऑटो-टैक्सी का सफर होगा महंगा, केजरीवाल सरकार ने दी किराया बढ़ाने की मंज़ूरी!
App आधारित टैक्सी चालकों ने पहले ही किराए में बढ़ोतरी कर दी थी. वहीं ऑटो रिक्शा व टैक्सियों के किराए में संशेाधन नहीं हुआ था जो सरकार के नियमों के हिसाब से चलती हैं.
Auto-Taxi Fare Hike: CNG के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के चलते इसका असर आम आदमी की जिंदगी पर पड़ रहा है. बता दें कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने ऑटो व टैक्सी चालकों की मांग पर मौजूदा किराया बढ़ाने का निर्णय लिया है. फेयर फिक्सेसन कमेटी (Fair Fixation Committee) की सिफारिशों के आधार पर सरकार तीन पहिया वाहन के लिए प्रति किलोमीटर पर किराए में डेढ़ रुपये (₹1.5) वहीं टैक्सियों के लिए आधार शुल्क (बेस फेयर) में 15 रुपए का इजाफा करने जा रही है.
आधिकारिक सूत्रों की माने तो किराए में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गयी है. दिल्ली कैबिनेट की अगली मीटिंग में इससे संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए भेजे जाने की संभावना है. माना जा रहा है जुलाई माह से किराए में बड़े हुए दाम प्रभावी हो सकते हैं.
आपको बता दें कि इस सीएनजी के दामों में हुई लगातार हो रही वृध्दि के बाद से किराए में इजाफा करने की जरूरत महसूस की जा रही थी. ऑटो व टैक्सी यूनियन की तरफ से भी लगातार डिमांड की जा रही थी. जिसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने गत अप्रैल माह में 13 सदस्यीय फेयर फिक्सेसन कमेटी का गठन किया था. कमेटी ने तीन पहिया वाहनों के लिए किराए में प्रति किलोमीटर पर एक रुपए और टैक्सियों के किराए में 60 फीसदी तक बढ़ोतरी की सिफारिश किया था.
सूत्रों की मानें तो ऑटो रिक्शा के लिए मीटर डाउन शुल्क डेढ़ किलोमीटर के लिए 25 रुपए से बढ़ाकर 30 रुपए हो सकता है. उसके बाद प्रति किलोमीटर साढ़े नौ रुपए के बजाय 11 रुपए देने होंगे. इसी प्रकार टैक्सियों के लिए मीटर डाउन शुल्क अब 25 के बजाय 40 रुपए हो सकता है. एवं गैर-एसी टैक्सियों के लिए प्रति किलोमीटर 14 रुपए के बजाय 17 रुपए और एसी टैक्सियों के लिए 16 के बजाय 20 रुपए देना होगा.
बताते चलें कि ऐप आधारित टैक्सी चालकों ने पहले ही किराए में बढ़ोतरी कर दी थी. वहीं ऑटो रिक्शा व टैक्सियों के किराए में संशेाधन नहीं हुआ था जो सरकार के नियमों के हिसाब से चलती हैं. लेकिन अब संभावना जताई जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में इनके किराए में भी इजाफा कर दिया जाएगा. इसका असर आम लोगों पर देखने को मिलेगा.