अगर आप दिल्ली के IGI एयरपोर्ट से हवाई सफर पर जा रहे हैं और अपनी कार एयरपोर्ट की पार्किंग में ही छोड़ने का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा संभलकर...ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आपका दिमाग कार पार्किंग का बिल देखकर चकरा जा सकता है.


दरअसल, दिल्ली एयरपोर्ट की मल्टी लेवल कार पार्किंग (MLCP) में  कार पार्क करने वाले दीपक ने जब अपनी यात्रा से वापस आने के बाद पार्किंग बिल देखा तो उसे चक्कर आ गए. 


क्या है पूरा मामला? 


दरअसल, 17 अगस्त की सुबह दीपक गोसाई नाम के शख्स ने दिल्ली एयरपोर्ट पर अपनी कार पार्क की और वो 26 अगस्त की सुबह अपनी यात्रा करके लौटा. जब दीपक वापस लौटा तो उसका पार्किंग बिल 4889 रुपये था और इसमें 880 रुपये का जीएसटी शामिल है. इस तरह पार्किंग का कुल बिल 5 हजार 770 रुपये हो गया. अब दीपक ने किसी तरह कार की पार्किंग के बिल को तो चुका दिया, लेकिन जब वो अपनी कार के पास पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. 


दीपक की कार का नकेवल गेट लॉक पूरी तरह से टूटा हुआ था और कार में जगह-जगह पर स्क्रैच थे. इतना ही नहीं दीपक की बात किसी ने सुनी तक नहीं. इसके बाद उसने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया. 


पार्किंग के लिए देने होंगे इतने पैसे


अगर आप IGI एयरपोर्ट से लखनऊ या किसी दूसरी जगह के लिए हवाई टिकट करेंगे तो भी दीपक से वसूले गए पैसे ज्यादा होंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टर्मिनल 3 की मल्टी लेवल कार पार्किंग का रेट 30 मिनट के लिए 120 रुपये है तो वहीं आपको आधे घंटे और 1 घंटे के लिए 170 रुपये का भुगतान करना होगा.


इसके अलावा अगले पांच घंटे तक हर घंटे के लिए आपको 100 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके साथ ही अगर आपकी कार 5 घंटे से 24 घंटे के बीच तक पार्किंग में रहती है तो आपको इसके लिए 600 रुपये देने होंगे.


यह भी पढ़ें:- 


कोई नहीं बच पाएगा! NHAI ने टोल प्लाजा पर तैनात की ये नई टेक्नोलॉजी, गाड़ियों की होगी रियल टाइम मॉनिटरिंग 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI