Delhi LG Plan to Link Traffic Fines to Insurance: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने गाड़ियों के इंश्योरेंस को लेकर केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने बड़ा प्रस्ताव रखा है. एलजी वीके सक्सेना ने ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाले वाहनों को इंश्योरेंस प्रीमियम से जोड़ने के लिए निर्मला सीतारमण को लेटर लिखा है. इस पहल का उद्देश्य यही है कि लापरवाह तरीके से की जाने वाली ड्राइविंग को रोका जा सके.
एलजी ने निर्मला सीतारमण को लिखा लेटर
एलजी वीके सक्सेना ने अपने लेटर में एक स्तरीय बीमा प्रीमियम प्रणाली की सिफारिश की है जो सीधे तौर पर कार ड्राइव करने वाले शख्स पर प्रभाव डालने वाली है. इस सिस्टम के तहत, स्पीडिंग और रेड लाइट जंप करने जैसे ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने पर हायर इंश्योरेंस प्रीमियम का सामना करना पड़ेगा. वीके सक्सेना के मुताबिक, यह सिस्टम सड़कों पर दौड़ रही गाड़ियों और जिम्मेदार ड्राइविंग के लिए काफी प्रभावी साबित होने वाला है.
अमेरिका और यूरोपियन देशों में है ये अप्रोच
इसके साथ ही एलजी ने ये भी बताया कि इस सिस्टम के इंप्लीमेंट होने से न सिर्फ लापरवाही खत्म होगी बल्कि इंश्योरर्स पर भी फाइनेंशियल बोझ कम हो जाएगा. वीके सक्सेना के मुताबिक, ये अप्रोच अमेरिका और यूरोपियन देशों में भी प्रैक्टिस की जाती है, जिसका उद्देश्य रिस्पोंसिबल ड्राइविंग बिहेवियर और एक्सीडेंट्स को कम करना है. इतना ही नहीं इस अप्रोच के चलते ही कई जिंदगियां भी बचाई जा सकती है.
वीके सक्सेना की ओर से निर्मला सीतारमण को लिखे लेटर में कुछ आंकड़े भी शेयर किए गए हैं. यह आंकड़े स्पीडिंग और रेड लाइट जंप करने की वजह से हुए गंभीर हादसों के हैं. साल 2022 में भारत में 4 लाख 37 हजार सड़क हादसे दर्ज किए गए. इनमें से 70 फीसदी हादसे तेज स्पीड से चलाई गई कार की वजह से हुए.
यह भी पढ़ें:-
फ्लिपकार्ट सेल पर होगी बल्ले-बल्ले! इन कंपनियों की बाइक और स्कूटर पर मिलेगा धमाकेदार डिस्काउंट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI