(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi-Mumbai Expressway: दिल्ली से जयपुर की राह हुई आसान, नए एक्सप्रेसवे से मात्र 2 घंटे में पूरा होगा सफर
कभी भी लंबी यात्रा पर जाने से पहले अपनी गाड़ी के टायर प्रेशर को जरूर चेक करवाना चाहिए. क्योंकि टायर के प्रेशर में गड़बड़ी के कारण अक्सर दुर्घटनाएं देखने को मिलती हैं.
Ministry of Road Transport and Highways: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कुछ समय पहले ही घोषणा की थी कि 12 फरवरी को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन करेंगे. नितिन गडकरी के अनुसार नए एक्सप्रेसवे के उद्घाटन से दिल्ली से जयपुर के बीच यात्रा का समय घटकर 2 घंटे हो जाएगा.
मंत्री ने क्या कहा?
नितिन गडकरी ने ट्वीट किया, ''तारीख में बदलाव, अब माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 12 फरवरी को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन करेंगे.” इससे पहले मंत्री ने ट्वीट किया था कि प्रधानमंत्री 4 फरवरी को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद दिल्ली से जयपुर पहुंचने में सिर्फ दो घंटे का समय लगेगा.
"Change in the date"
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) January 30, 2023
Now Hon'ble PM Shri @narendramodi Ji will inaugurate the Sohna-Dausa stretch of the #Delhi_Mumbai_Expressway on 12th February. https://t.co/RrNb9WrcHq
सुरक्षित यात्रा का रखें ध्यान
भारत में, सड़कों की स्थिति का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल होता है. खासकर नेशनल और स्टेट हाईवे पर हमें अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत होती है. इसलिए ऐसे रास्तों पर चलते समय आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, जिसमें कुछ प्रमुख हैं.
ध्यान से करें लेन चेंज
बहुत सारे लोग गलत लेन में गाड़ी चलाने की गलती करते हैं, जिससे दुर्घटना होने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है. हाईवे पर ड्राइविंग के समय लेन के बीच स्पीड के अंतर को पहचानना और फिर लेन बदलने से जुड़े नियमों को समझना बहुत जरूरी है. हाईवे पर पहली लेन केवल ओवरटेकिंग के लिए होती है और इसे फास्ट लेन कहा जाता है. इसलिए इसपर चलते समय हमेशा सही और उचित संकेतों का प्रयोग करना चाहिए और रास्ता क्लियर होने पर ही लेन बदलना चाहिए.
टायर प्रेशर रखें मेंटेन
कभी भी लंबी यात्रा पर जाने से पहले अपनी गाड़ी के टायर प्रेशर को जरूर चेक करवाना चाहिए. क्योंकि टायर के प्रेशर में गड़बड़ी के कारण अक्सर दुर्घटनाएं देखने को मिलती हैं.
सही सिग्नल्स का करें प्रयोग
हमेशा लेन बदलते समय सही संकेतों का जरूर प्रयोग करें. खासकर कोहरे की स्थिति में विशेष रूप सावधानी बरतनी चाहिए.