Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में दोगुना हुआ पार्किंग का किराया, एयर पॉल्यूशन की वजह से बदल गए ये नियम
Delhi-NCR Municipal Corporation Advisory: दिल्ली एनसीआर में AQI सबसे खराब स्तर पर पहुंच गया है. इस बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए कई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. इसी के तहत पार्किंग फीस भी बढ़ाई गई है.
![Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में दोगुना हुआ पार्किंग का किराया, एयर पॉल्यूशन की वजह से बदल गए ये नियम Delhi NCR new advisory by government Municipal Corporation NDMC doubled parking fee for cars and two wheelers Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में दोगुना हुआ पार्किंग का किराया, एयर पॉल्यूशन की वजह से बदल गए ये नियम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/24/51a36e469b3ed24a07b8ffe4ed6bb4621729747397475707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi-NCR Parking Fee: दिल्ली-एनसीआर की हवा बदलते मौसम के साथ और भी खराब होती जा रही है. वहीं सरकार ने इस बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए नई पॉलिसी लागू की है. नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (NDMC) ने पार्किंग फीस में इजाफा कर दिया है. अब दिल्ली-एनसीआर में NDMC के तहत आने वाली सभी जगहों पर कार और बाइक की पार्किंग फीस को दोगुना कर दिया गया है. राजधानी में पार्किंग की ये नई कीमतें GRAP स्टेज-II के लागू रहने तक जारी रहेंगी.
दिल्ली में पार्किंग फीस हुई दोगुनी
NDMC की नई गाइडलाइंस सभी तरह की कार और दो पहिया वाहनों के लिए जारी की गई हैं. एनडीएमसी पार्किंग लॉट्स में पहले किराया 20 रुपये प्रति घंटा के लिए लिया जा रहा था, लेकिन नई गाइडलाइंस के बाद इसे बढ़ाकर 40 रुपये प्रति घंटा कर दिया गया है. वहीं 4-व्हीलर के लिए एक दिन की सबसे ज्यादा पार्किंग फीस 100 रुपये तक हो सकती थी. अब इसे भी बढ़ाकर 200 रुपये कर दिया गया है.
NDMC के पार्किंग लॉट्स में फोर-व्हीलर्स के साथ ही टू-व्हीलर खड़ा करने की सुविधा भी मिलती है. टू-व्हीलर के लिए पार्किंग का किराया 10 रुपये प्रति घंटा लिया जाता था. वहीं अब नए नियम के बाद एक घंटा बाइक या स्कूटर खड़ा करने के लिए 20 रुपये देने होंगे. म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने इन नई गाइडलाइंस को जल्द से जल्द लागू करने के निर्देश दिए हैं. NDMC के आदेश के मुताबिक, ये गाइडलाइंस ऑन-स्ट्रीट पार्किंग साइट्स और मंथली पास होल्डर्स के लिए लागू नहीं होंगी.
खराब हवा के चलते बढ़ा किराया
नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन का पार्किंग फीस में इजाफा करने का उद्देश्य है कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. इससे एयर पॉल्यूशन लेवल भी कुछ कम हो सकता है. आज 24 अक्टूबर, गुरुवार की सुबह 300 के पार AQI मापा गया है.
यह भी पढ़ें
इस गाड़ी की कीमत बढ़ने के बाद भी नहीं कम हो रही डिमांड, आज करेंगे बुक तो एक साल बाद मिलेगी चाबी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)