Delhi NCR Pollution: दिल्ली एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) फिर से 401-450 लेवल पर पहुंच गया. जिसके चलते दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने GRAP III नियमों के फिर से लागू होने की घोषणा कर दी. जिसके चलते BS3 पेट्रोल और BS4 डीजल कारों को प्रतिबंधित कर दिया गया. जिसके लिए दिल्ली NCR और आसपास के क्षेत्रों में एयर क्वालिटी इंडेक्स मैनेजमेंट कमीशन (CQM) ने पिछले महीने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के संशोधित कार्यक्रम के इम्प्लीमेंटेशन के लिए एक निर्देश जारी किया था, कि इसे किन परिस्थितियों में लागू किया जायेगा. 


पकड़े जाने पर 20,000 का जुर्माना 


GRAP III प्रतिबंध 22 दिसंबर, 2023 से अगले निर्देश आने तक प्रभावी रहेगा. हालांकि, इसमें इमर्जेंसी सेवाओं, पुलिस वाहनों और सरकार की तरफ से नियमों का पालन करवाने के लिए तैनात की गयी गाड़ियों को राहत दी गयी है. इसके अलावा, नियमों से इतर जो भी गाड़ियां सड़क पर चलती पकड़ी जाएंगी, उन्हें मोटर व्हीकल एक्ट, 1988 की धारा 194 (1) के तहत 20,000 रुपए तक का जुर्माना देना होगा.


22 दिसंबर से हो चुका है लागू 


GRAP के तहत कार्रवाई करने के लिए गठित CQM उप-समिति ने, अपनी बैठक में दिल्ली NCR क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स के साथ-साथ IMD/LLTM द्वारा उपलब्ध मौसम संबंधी स्थितियों और एयर क्वालिटी सूचकांक के पूर्वानुमानों की व्यापक समीक्षा की है. जिसमें यह पाया गया कि, 22.12.2023 की सुबह लगभग 10:00 बजे के बाद से दिल्ली NCR के AQI में एक दम से तेजी देखने को मिली और दोपहर 2:00 बजे दिल्ली में AQI 402 दर्ज किया गया. इसके अलावा, 22.12.2023 को दिल्ली का औसत AQI शाम 4:00 बजे 409 था. जिसकी वजह ख़राब मौसम और क्लाइमेट कंडीशन हैं और आगे इसके और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है. 


यह भी पढ़ें- Scooter Maintenance Tips: ऐसे रखें अपने स्कूटर का खयाल, मस्त रहेगी चाल ... पिकअप मिलेगा कमाल!


Mercedes Benz GLS Facelift: 8 जनवरी को लॉन्च होगी नई मर्सिडीज जीएलएस फेसलिफ्ट, मिलेंगे कई बड़े बदलाव 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI