New Traffic Rules: दिल्ली में मौसम का रुख बदल रहा है. लोगों को हल्की-हल्की ठंड का अहसास होना शुरू हो गया है. लेकिन दिल्ली में सर्दी के मौसम के आने से पहले ही धुंध की चादर सी छा गई है, जिसकी वजह से हवा की गुणवत्ता (AQI) घटती जा रही है. दिल्ली में AQI आज 19 अक्टूबर, शनिवार को 310 पर पहुंच गया है, जिसे लोगों की सेहत के लिए बहुत खराब माना जाता है. इस बदलते मौसम को देखते हुए दिल्ली सरकार ने पुराने वाहनों पर रोक लगा रही है.


दिल्ली में पुराने वाहन होंगे जब्त


दिल्ली सरकार ने पुराने वाहनों को जब्त करने के लिए फिर एक बार दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. सरकार ने 10 साल पुराने डीजल वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन को जब्त करने के लिए अभियान चलाने के लिए कहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ये गाइडलाइंस 12 अक्टूबर को जारी कर दी गई हैं. दिल्ली में इस अभियान को पहले भी चलाया जा चुका है. अगस्त 2024 में दिल्ली हाई कोर्ट ने सरकार को इन वाहनों की रोकथाम को लेकर आदेश जारी किया था.


उप-राज्यपाल ने दिए निर्देश


रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के उप-राज्यपाल वी के सक्सेना एक मीटिंग ली. इस मीटिंग में उप-राज्यपाल ने अथॉरिटी को आदेश दिया है कि इस अभियान को फिर एक बार शुरू किया जाए, जिससे दिल्ली के सर्दी का मौसम आने से पहले इन प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को राजधानी में दाखिल होने से रोका जा सके. दिल्ली के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने 11 अक्टूबर, शुक्रवार को ही ऐसे 213 वाहनों को जब्त किया है, जिसमें टू-व्हीलर्स, 4-व्हीलर्स और ई-रिक्शा शामिल हैं.


पुराने वाहन न छोड़ने पर भरना होगा जुर्माना


दिल्ली सरकार ने पहले भी लोगों से अपील की है कि अपने 10 से 15 साल पुराने वाहनों को बदल लें और उन्हें न चलाएं. लेकिन जो लोग ऐसा कर रहे हैं अब उनके वाहन जब्त होने पर जुर्माना भी वसूल किया जाएगा. नई गाइडलाइंस के मुताबिक, चार पहिया वाहनों के लिए 10,000 रुपये और दोपहिया वाहनों के लिए 5,000 रुपये जुर्माने के तौर पर भरने होंगे.


यह भी पढ़ें


पुराने मॉडल से दोगुने दाम में भारत आई नई Kia Carnival, माइलेज से लेकर कीमत तक जानें सबकुछ


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI