कुछ इस अंदाज में दिल्ली पुलिस ने टीम इंडिया को दी जीत की बधाई, बताया कैसे करें सेफ ड्राइविंग?
Delhi Police Congratulate Indian Cricket Team: दिल्ली पुलिस ने टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी में जीत को एक अलग तरीके से लोगों के सामने रखा है. साथ ही भारतीय टीम को जीत की बधाई भी दी है.

Delhi Police Safe Driving Tips: भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार, 9 मार्च 2025 को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर अपने नाम किया. टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को 4 विकेट से हराया. टीम इंडिया की इस जीत पर हर भारतीय सेलिब्रेट कर दिया और अलग-अलग अंदाज में टीम को बधाई दे रहा है. दिल्ली पुलिस ने भी एक अनोखे अंदाज में भारतीय क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर बधाई दी है.
दिल्ली पुलिस ने दी टीम इंडिया को जीत की बधाई
टीम इंडिया की जीत के बाद 9 मार्च को ही दिल्ली पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया गया. इस पोस्ट में टीम इंडिया को जीत की बधाई दी गई. साथ ही इस चैंपियंनशिप के जरिए सेफ ड्राइविंग करने के टिप्स भी दिल्ली पुलिस ने साझा किए. अपने पोस्ट में दिल्ली पुलिस ने लोगों पर हाईवे पर गाड़ी चलाने का सही तरीका बताया.
Congratulations Team India on winning #ChampionsTrophy
— Delhi Police (@DelhiPolice) March 9, 2025
Life lessons learnt from the championship...
Like the final match, at Highway, Speed isn’t everything!
Team effort (defensive driving),
Coordination (lane discipline),
Communication (signals) &
a dash of ‘magic spin’… pic.twitter.com/EXtkfI3PLU
कैसे करें Safe Driving?
दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि फाइनल मैच की तरह हाईवे पर भी केवल स्पीड में गाड़ी चलाना ही सबकुछ नहीं होता है.
- मैच खेलते वक्त जिस तरह टीम एफर्ट की जरूरत होती है, उसी तरह डिफेंस ड्राइविंग करना भी जरूरी है.
- क्रिकेट खेलते वक्त खिलाड़ियों के बीच जिस तरह तालमेल होना जरूरी होता है, उसी तरह हाईवे पर सही लेन में गाड़ी चलाना भी जरूरी है.
- मैच खेलते समय प्लेयर्स के बीच कम्यूनिकेशन चलता रहता है, उसी तरह गाड़ी चलाते वक्त सभी सिग्नल को फॉलो करना भी जरूरी है.
- दिल्ली पुलिस ने गेंजबादी में स्पिन बॉल की जादूगरी को सड़कों पर लगे सावधानी संदेश वाले बोर्ड से समझाया है.
यह भी पढ़ें
Maruti Invicto और Grand Viatara पर मिल रहा दमदार डिस्काउंट ऑफर, एक लाख रुपये से ज्यादा की बचत!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

