Bike Challan on Viral Video: सड़क पर अगर आप भी दिखाएंगे ऐसी कलाकारी, तो घर आ सकता है चालान भारी
सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज के चलते अक्सर लोगों को इस तरह की चीजें करते हुए देखा जाता है और जरा सी चूक होने पर कई बार इसका परिणाम बड़ी दुर्घटना के रूप में देखने को मिलता है.
![Bike Challan on Viral Video: सड़क पर अगर आप भी दिखाएंगे ऐसी कलाकारी, तो घर आ सकता है चालान भारी Delhi police handed over challan on a viral video recreating seen of 3 idiot film over delhi roads Bike Challan on Viral Video: सड़क पर अगर आप भी दिखाएंगे ऐसी कलाकारी, तो घर आ सकता है चालान भारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/28/745b6801482c020b8c8a7a9f67e9cc7e1690561373177551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Traffic Challan: सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो मिलने आम हो गए हैं, जिनमें सड़कों पर कभी बाइक, तो कभी कार के साथ तरह-तरह के करतब दिखाते हुए लोग दिख जाते हैं. हालांकि लोग इस बात की भी परवाह नहीं करते कि, उनकी इस गलती के चलते वो जान का जोखिम तो ले ही रहे हैं, साथ पुलिस का चालान भी उनकी जेब ढीली कर सकता है. हाल ही में दिल्ली पुलिस द्वारा एक बाइक राइडर के फ़िल्मी अंदाज वाले वीडियो पर फ़िल्मी अंदाज में चालान काट गया जो सुर्ख़ियों में है.
क्या है मामला?
दिल्ली में एक बाइक राइडर ने 3 इडियट फिल्म के एक सीन को (जिसमें कुछ दोस्त एम्बुलेंस को रास्ता दिलाने के लिए स्कूटी लेकर उसके आगे आगे चलते हैं, ताकि मरीज को जल्दी हॉस्पिटल ले जाया जा सके) कॉपी करने की कोशिश की. ताकि उसे इस वीडियो पर अच्छे लाइक और व्यूज मिल सकें. बाइक राइडर ने अपनी बुलेट पर दो महिलाओं को बिठा रखा था और किसी ने भी हेलमेट नहीं लगाया हुआ था. सोशल मीडिया पर मौजूद इस वीडियो में बैकग्राउंड में इस 3 इडियट का ही एक गाना (जाने नहीं देंगे तुझे) भी चल रहा है और बाइक को ज़िग-ज़ैग करते हुए तेजी से चलायी जा रही है.
पुलिस ने कहा "जाने नहीं देंगे तुझे बिना चालान के"
इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस ने भी 15,000 रुपये का चालान जारी करते हुए, फ़िल्मी अंदाज में ही जवाब दिया "जाने नहीं देंगे तुझे बिना चालान किये." साथ ही बाइक की आरसी को सीज कर दिया.
गंभीर हादसों के वजह बन रहे हैं ऐसे स्टंट
सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज के चलते अक्सर लोगों को इस तरह की चीजें करते हुए देखा जाता है और जरा सी चूक होने पर कई बार इसका परिणाम बड़ी दुर्घटना के रूप में देखने को मिलता है. एबीपी सभी से गुजारिश करता है कि इस तरह ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन और अपनी जान जोखिम में डालने से बचें.
यह भी पढ़ें- Triumph Bikes: ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रेम्ब्लर 400एक्स की बुकिंग पहुंची 17,000, जल्द शुरू होगी डिलीवरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)