Traffic Challan से बचना है तो अभी जान लें ये नियम, वरना देना पड़ेगा भारी जुर्माना
Delhi Traffic Rules: आप कम से कम मोटे तौर पर ही सही लेकिन कुछ जरूरी यातायात नियमों के बारे में जान ले.
Know About Delhi Traffic Rules: अगर आप कोई वाहन चलाते हैं, वह चाहे कार हो या मोटरसाइकिल हो, तो कभी ना कभी आपका यातायात नियमों का उल्लंघन करने के लिए चालान जरूर कटा होगा. ऐसे में कई बार यह भी होता है कि आप अनजाने में यातायात के नियमों का उल्लंघन कर देते हैं. आपको यह पता ही नहीं होता कि आप नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं लेकिन जब ट्रैफिक पुलिस आपको पकड़ लेती है और चालान काटती है तब एहसास होता है कि आपने नियम तोड़ा है.
इससे बचने का एक तरीका है कि आप कम से कम मोटे तौर पर ही सही लेकिन कुछ जरूरी यातायात नियमों के बारे में जान लें. आज हम आपको ऐसे ही कुछ जरूरी यातायात नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका आपको खासकर दिल्ली में जरूर ख्याल रखना चाहिए और उनके उल्लंघन से बचना चाहिए. क्योंकि अगर आप इन यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं तो आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है और जेल भी जाना पड़ सकता है. इस सबसे बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करें.
यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Car Into Electric Cars: पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कैसे बदलवाएं? इतना आएगा खर्च
दिल्ली यातायात नियम और जुर्माना
बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर 5000 रुपये का जुर्माना है या फिर तीन महीने का कम्यूनिटी सर्विस चार्ज लिया जा सकता है. इसके अलावा नशे ही हालत में ड्राइव करने पकड़े जाने पर 10,000 रुपये का जुर्माना या 6 महीने की जेल या फिर दोनों हो सकते हैं. ओवर स्पीडिंग को लेकर कार के सेगमेंट पर आधारित चार्ज हैं. जैसे एलएमवी के लिए 1000 रुपये और एमपीवी के लिए 5000 रुपये का चार्ज है. दोबारा गलती को दोहराने पर चालान की कीमत बढ़ जाती है.
यह भी पढ़ें- Automatic Car: नई ऑटोमैटिक कार लेनी है तो ये हैं आपके पास ऑप्शन, कीमत मात्र 4.96 लाख रुपये से शुरू
सुरक्षा के लिए भी जरूरी
यातायात नियमों का पालन करना सिर्फ चालान से बचने के लिए जरूरी नहीं है बल्कि सड़क पर सुरक्षा के लिहाज से भी बहुत जरूरी है. इन नियमों को सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से ही लागू किया गया है.