3 जून को होगा Tesla की नई इलेक्ट्रिक कार S Plaid का डिलीवरी इवेंट, एलन मस्क ने ट्वीट करके दी जानकारी
ये दुनिया की सबसे तेजी से एक्सलिरेट होने वाली कार बताई जा रही है. लगातार अपनी कारों में अनूठे बदलाव लाने के चलते ही टेस्ला आज इलेक्ट्रिक कार का सबसे मशहूर ब्रांड बन गया है.
ऑटो कंपनी टेस्ला ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Tesla S Plaid के डिलीवरी इवेंट की तारीख का एलान कार दिया है. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने आज ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. अपने ट्वीट में मस्क ने लिखा, "Tesla S Plaid मॉडल का डिलीवरी इवेंट 3 जून को कैलिफोर्निया स्थित हमारी फैक्टरी में आयोजित किया जाएगा. ये दुनिया की सबसे तेजी से एक्सलिरेट करने वाली कार होगी और ये 2 सेकंड में 0 से 60 मील प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है."
Tesla S Plaid मॉडल की बात करें तो इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी स्पीड और पॉवर बताई जा रही है. इन फीचर्स को कंपनी ने इस बार सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी है. लगातार अपनी कारों में अनूठे बदलाव लाने के चलते ही टेस्ला आज इलेक्ट्रिक कार का सबसे मशहूर ब्रांड बन गया है.
ये हो सकती है कीमत
Tesla S Plaid मॉडल की शुरुआती कीमत 114,490 डॉलर (83,74,657 रुपये) हो सकती है. इसमें 1,020 हॉर्सपॉवर की दो मोटर मौजूद है. साथ ही इस टॉप स्पीड 200 मील प्रति घंटा है. टेस्ला के अन्य मॉडल की तरह ही इसमें भी ऑटोपायलट मोड मौजूद रहेगा. साथ ही 10,000 डॉलर (7,31,330 रुपए) और देकर आप इसमें 'फुल सेल्फ ड्राइविंग' फीचर को भी जोड़ सकते हैं. हालांकि Tesla ने इस बात की जानकारी दी है कि, 'ऑटो पायलट' या 'फुल सेल्फ ड्राइविंग' का मतलब ये बिलकुल नहीं है कि ये कार खुद से चल सकती है.
एक रिपोर्ट के अनुसार Tesla S Plaid 95kWh की बैटरी से लैस है जो 390 मील तक की दूरी तय करने के लिए काफी है. ये कार 250kW के सुपर चार्जर के साथ आएगी, जो 15 मिनट में इसकी बैटरी को लगभग 50 प्रतिशत (200 मील) की दूरी तक के लिए चार्ज कर देगी.
यह भी पढ़ें
POCO का 5G स्मार्टफोन POCO M3 Pro हुआ लॉन्च, Realme 8 5G से होगा मुकाबला