Lockdown 3.0: पहले दिन Orange Zone और Green Zone में Ola-Uber की मांग में कमी
ग्रीन और ऑरेंज जोन में ओला और उबर जैसी सेवाओं के दोबारा शुरू कर दिया गया है, लेकिन पहले दिन लोगों ने इनका कम इस्तेमाल किया.
नई दिल्ली: राइडिंग प्लेटफॉर्म ओला और उबर ने गुरुग्राम, कोच्चि और जमशेदपुर जैसे शहरों में एक महीने से अधिक समय तक बंद रहने के बाद सेवाएं फिर से शुरू कर दी हैं. हालांकि इन सेवाओं के दोबारा शुरू होने पर इनकी मांग में कमी पाई गई. पहले दिन कुछ ही लोगों ने इनका इस्तेमाल किया.
सरकार द्वारा कोविड -19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए एक राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद ओला और उबर ने अपनी सेवाओं पर रोक लगा दी थी. वहीं लॉकडाउन के तीसरे चरण में कुछ राहत मिलने के बाद इन सेवाओं को चिन्हित इलाकों में फिर शुरू कर दिया गया है.
इंडस्ट्री के अधिकारी ने बताया कि कई शहरों में यूजर्स की मांग बहुत कम थी, क्योंकि लोग सिर्फ जरूरी काम से बाहर निकल रहे हैं. उन्होंने बताया सड़क पर वाहन भी कम दिखाई दिए क्योंकि ज्यादातर ड्राइवर गुरुग्राम जैसे शहरों से हैं और लॉकडाउन के चलते अपने अपने घर लौट गए हैं. सामान्य दिन के मुकाबले सोमवार को ओला और उबर चलाने वाले ड्राइवरों की संख्या में तीन से चार गुना कमी देखी गई.
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि आने वाले दिनों में मांग उठने की उम्मीद है क्योंकि अधिक लोग काम पर लौटेंगे, कारोबार फिर से शुरू होगा और अधिक क्षेत्र सेवाओं के लिए खुलेंगे. ओला और उबर ने पहले दिन में कहा कि उन्होंने ऑरेंज और ग्रीन जोन में सेवाएं फिर से शुरू कर दी हैं. साथ ही ड्राइवर और यूजर्स के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.
ओला ने कहा कि उसने देशभर के 100 से अधिक शहरों में परिचालन फिर से शुरू कर दिया है, जबकि उबर की सेवा 25 शहरों में उपलब्ध है. इनमें कटक, गुवाहाटी, दमन, जमशेदपुर, कोच्चि (ग्रीन जोन) के साथ-साथ अमृतसर, रोहतक, गुड़गांव और विशाखापट्टनम (ऑरेंज जोन) जैसे स्थान शामिल हैं. रेड जोन में टैक्सी सेवाओं की अनुमति नहीं दी गई है, जिसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे जैसे शहर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें
कार जैसे फीचर्स और दमदार इंजन के साथ आ रही है Ducati की नई सुपर बाइक अप्रैल में Bajaj Auto, TVS और Honda की बिक्री रही जीरो, लेकिन एक्सपोर्ट में आगे रही बजाज