Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड की बहुप्रतीक्षित बाइक हिमालयन 450 की एक स्पाई तस्वीर ऑनलाइन सामने आई है और इन तस्वीरों से पता चलता है कि हिमालयन 450 एक नए स्विचगियर, डिजिटल डिस्प्ले और कई नई सुविधाओं से लैस होगी. 


टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट


नई स्पाई तस्वीरों यह मॉडल, टेस्टिंग के दौरान सामने आई तस्वीरों में दिखे ब्लैक कैमो के बजाय बॉडीवर्क और विंडस्क्रीन के चारों ओर कार्डबोर्ड से ढका हुआ है. इससे पता चलता है कि टेस्टिंग के दौरान दिखा मॉडल हिमालयन 450 का फाइनल प्रोडक्ट हो सकता है. जिसकी कंपनी अंतिम दौर की टेस्टिंग कर रही है. इस टेस्टिंग मॉडल के बॉडी पैनल्स को कंपनी ने छुपाने का बहुत प्रयास किया है, लेकिन फिर भी इसकी डिटेल्स साफ नजर आ रही हैं. 


कैसा है डिजाइन?


इसमें सामने की दिया गया एलईडी हेडलाइट, रॉयल एनफील्ड सुपर मेटियर 650 के समान दिखाई देता है. इसमें 21-इंच वायर-स्पोक व्हील के साथ सीएट के ट्यूब-टाइप टायर दिए गए हैं. इसके साइड प्रोफाइल में रॉयल एनफील्ड का नया लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है. इसके ब्लैक-आउट सिलेंडर और केसिंग साफ दिखाई दे रहे हैं, जैसा कि रॉयल एनफील्ड की हाल ही में लॉन्च हुई अन्य मोटरसाइकिल्स में भी देखा गया है. कंपनी ने इसकी बिल्ड क्वॉलिटी में सुधार करते हुए इंजन के नीचे मेटल बैश प्लेट भी दिया है, जिससे इसे लद्दाख के पानी वाले पथरीले रास्तों पर चलाना आसान होगा. सीट्स और ग्रैब रेल जैसी बाकी खूबियां मौजूदा हिमालयन जैसी ही हैं. 


फीचर्स


स्पाई तस्वीरों में नए स्विचगियर भी करीब दिखाई दिए हैं, जो फिलहाल कंपनी के किसी भी मॉडल में देखने को नहीं मिलते हैं. इसके रोटरी किल स्विच के नीचे एक छोटा सा बटन है, जिसका इस्तेमाल सर्कुलर डिस्प्ले पर मेन्यू को एक्सेस करने, मोड बदलने या ऑटोमेटिक रियर ABS को डीएक्टिवेट करने के लिए हो सकता है. इसका डिस्प्ले काफी बड़ा दिखाई देता है, जिसमें नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर मिल सकता है. 


कब होगी लॉन्च


रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450, की कंपनी अभी टेस्टिंग कर रही है, जिसकी इस साल कभी लॉन्चिंग हो सकती है.


किससे होगा मुकाबला


इस बाइक का मुकाबला केटीएम 390 ड्यूक से हो सकता है, जिसमें 373.6सीसी का इंजन मिलता है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.96 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें :- कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक बाइक हुई अपडेट, मिलती है 250 किलोमीटर तक की रेंज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI