Dhanteras 2024: धनतेरस-दीवाली के मौके पर कई लोग गाड़ी खरीदना पसंद करते हैं. गाड़ी खरीदने के साथ ही लोग अपने बजट का भी पूरा ध्यान रखते हैं. अगर आप भी किफायती कीमत में किसी बेहतर कार की तलाश कर रहे हैं तो यहां हम आपको एक ऐसी सेफ्टी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि बजट में फिट होने के साथ ही NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार-रेटिंग हासिल कर चुकी है. 


हम जिस कार के बारे में बताने जा रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि Tata Nexon है, जिसके बेस मॉडल की कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसके साथ ही इसके टॉप-एंड डीजल-ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 15 लाख 80 हजार रुपये है. 


टाटा नेक्सन का पावरट्रेन और फीचर्स


टाटा नेक्सन में कंपनी ने 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 120 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 170 एनएम का पीक टॉर्क प्रड्यूस करता है. वहीं कार का 1.5 लीटर डीजल इंजन वाला वेरिएंट 110 बीएचपी की अधिकतम पावर के साथ 260 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.


टाटा नेक्सन में कंपनी ने कई शानदार फीचर्स दिए हैं. इसमें 10.25 इंच के डिजिटल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एक 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो कार में 6 एयरबैग मिलते हैं और रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं. 


मार्केट में किन कारों को देती है टक्कर? 


इसके अलावा कार में हाइट एडजस्टेबल सीट्स, वायरलेस चार्जिंग, फॉस्ट यूएसबी चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ अलॉय व्हील्स जैसे शानदार फीचर्स प्रदान कराए हैं. इन फीचर्स के चलते लोग इस कार को खूब पसंद करते हैं.  मार्केट में यह कार हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ब्रेजा और किआ सेल्टॉस जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देती है.


यह भी पढ़ें:-


Cars Under 8 Lakh: धनतेरस-दीवाली पर खरीदें ये बजट-फ्रेंडली कार, कीमत 8 लाख रुपये से भी कम 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI