Bye-Bye To Diesel Car?: क्या देश में बंद हो जाएंगी डीजल कारें? नई कार लेने वालों के लिए क्या है टेंशन ही बात?
High Taxes on Diesel Car!: नितिन गडकरी ने डीजल कारों को बंद करने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिसके बाद डीजल कारों के मालिक की टेंशन बढ़ चुकी है. जानते हैं कि नए कार खरीदारों पर इसका क्या असर होगा.
Nitin Gadkari statement on Diesel Car: ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में गाड़ियों में इस्तेमाल होने वाले इंजन को लेकर बड़ी बहस छिड़ी रहती है. देश में आज के समय में सबसे ज्यादा पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियां ही नजर आती हैं. लेकिन समय के साथ इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ती जा रही है. वहीं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बयान ने डीजल कारों से चलने वाले लोगों की टेंशन को बढ़ा दिया है. खासकर वे लोग ज्यादा चिंता कर रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में डीजल कार खरीदी है.
क्या बंद हो जाएंगी डीजल कारें?
सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी हमेशा से ही कम प्रदूषण करने वाली कारों के इस्तेमाल पर ही जोर देते आए हैं. पेट्रोल और डीजल से चलने वाली कारों से काफी प्रदूषण होता है. नितिन गडकरी इथेनॉल से चलने वाली कारों का समर्थन करते हैं. इसके साथ ही इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सेल ज्यादा से ज्यादा हो, इसका ख्याल भी केंद्रीय मंत्री द्वारा रखा जाता है.
नई डीजल कार खरीदने वालों को होगा घाटा?
नितिन गडकरी के बयान के बाद वो लोग टेंशन में आ गए हैं, जिन्होंने हाल ही में डीजल कार खरीदी है. इसके पीछे की वजह है कि नितिन गडकरी ने कहा है कि अगले 10 साल में वो पेट्रोल और डीजल कारों को पूरी तरह से बंद करना चाहते हैं.
लेकिन इन सभी बातों के बाद भी नई डीजल कार खरीदने वालों को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सरकार ने अभी नई डीजल कारों पर किसी भी तरह के टैक्स को नहीं बढ़ाया है. इसके लिए सरकार अभी केवल योजना बनाने पर विचार कर रही है. वहीं एक कार की लाइफ भी करीब 10 से 15 साल होती है तो नई डीजल कार के खरीदार को भी इसमें घबराने की जरूरत नहीं है.
इलेक्ट्रिक कारों का करें इस्तेमाल
नितिन गडकरी ने लोगों के सामने डीजल कार का ऑप्शन भी रखा है. नितिन गडकरी ने बताया कि आज के समय में इलेक्ट्रिक कार एक बेहतर विकल्प के रूप में सामने हैं. नितिन गडकरी ने बताया कि एक तरफ जहां पेट्रोल पर आपके 100 रुपये खर्च होते हैं, वहीं इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर आपके चार रुपये खर्च होंगे.
ये भी पढ़ें