Diesel SUV: 4 लाख के बजट में मिल रही हैं ये 4 डीजल वाली एसयूवी, जानिए कहां
Diesel SUV Under 4 Lakh: इन एसयूवी में आपको 5 और 7 सीटर का ऑप्शन मिल रहा है. इन सभी गाड़ियों में आपको मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा.
![Diesel SUV: 4 लाख के बजट में मिल रही हैं ये 4 डीजल वाली एसयूवी, जानिए कहां Diesel SUV under 4 lakhs with 5 and 7 seater option check details here Diesel SUV: 4 लाख के बजट में मिल रही हैं ये 4 डीजल वाली एसयूवी, जानिए कहां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/19/bed6663660c2859da47276cabd712407_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SUV In India: कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और बजट थोड़ा कम है तो आपको हम यहां ऐसी कारों के बारे में बता रहे हैं जो कि कम बजट में आ सकती हैं. ये सभी डीजल से चलने वाली कार हैं और SUV हैं. इसमें 7 सीटर और 5 सीटर गाड़ियां शामिल हैं.
RENAULT DUSTER RXE
सबसे पहले डस्टर की बात करते हैं. यह एक डीजल SUV है. यह अब तक 85400 किलोमीटर चल चुकी है. डस्टर का यह मैनुअल ट्रांसमिशन है. इसे इसके सेकंड ऑनर द्वारा सेल किया जा रहा है. इसका कलर व्हाइट है. इसमें अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इसकी कीमत 3.5 लाख रुपये रखी गई है.
FORD ECOSPORT TITANIUM 1.5 TDCI
फोर्ड की यह 5 सीटर SUV है. जो अब तक 86604 किलोमीटर चल चुकी है. इसे इसके फर्स्ट ऑनर द्वारा सेल किया जा रहा है. इसका कलर डायमंड व्हाइट है. इसका यह मैनुअल ट्रांसमिशन है. इसमें अलॉय व्हील्स हैं. यह एक डीजल एसयूवी है. इसकी कीमत 3.95 लाख रुपये रखी गई है.
यह भी पढ़ें: Mercedes-Benz: सिर्फ 7.65 रुपये में मिल रही मर्सिडीज बेंज की ये लंबी कार, लेकिन सावधानी बरतने की जरूरत
MAHINDRA QUANTO C8
यह महिंद्रा क्वांटो का टॉप एंड वेरिएंट है. इसमें अलॉय व्हील्स मिलते हैं. इस गाड़ी को इसके फर्स्ट ऑनर द्वारा सेल किया जा रहा है. इसका कलर व्हाइट है. यह इसका मैनुअल ट्रांसमिशन है. ये डीजल एसयूवी 7 सीटर है. इसकी कीमत 3.5 लाख रुपये रखी गई है. यह गाड़ी अभी तक 76949 लाख रुपये रखी गई है.
RENAULT DUSTER RXL DIESEL 110
रैनो डस्टर में आपको एक और ऑप्शन मिल रहा है. इस कार को इसके दूसरे मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. यह गाड़ी अभी तक 85000 किलोमीटर चल चकी है. यह इसका मैनुअल ट्रांसमिशन है और इसका कलर व्हाइट है. इसकी कीमत 2 लाख रुपये रखी गई है.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Car: 2 लाख रुपये में मारुति स्विफ्ट और 1.75 लाख में मिल रही वैगनआर, जानें कहां
इन सभी कारों को पुरानी कार बेचने वाली महिंद्रा की दूसरी कंपनी महिंद्रा फर्स्ट चॉइस की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. आप इन कारों की ज्यादा जानकारी महिंद्रा फर्स्ट चॉइस की वेबसाइट से ले सकते हैं.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)