Discounts on Cars: होंडा ने सितंबर महीने के लिए अपनी गाड़ियों के चुनिंदा मॉडल्स पर 1 लाख रुपए तक के डिस्काउंट की घोषणा कर दी है. इस लिस्ट में होंडा सिटी और अमेज जैसी सेडान गाड़ियां शामिल हैं. कंपनी की तरफ से इन गाड़ियों पर कैश डिस्काउंट के अलावा, एक्सचेंज बोनस लॉयल्टी बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.
मौजूदा समय में कंपनी भारतीय बाजार में अपने चार मॉडल्स की बिक्री करती है. जिनमें होंडा अमेज, फिफ्थ जेन सिटी, सिटी हाइब्रिड और हाल ही में लॉन्च हुई होंडा एलिवेट भी शामिल है. कंपनी किस गाड़ी पर कितना डिस्काउंट ऑफर कर रही है, आगे हम इसकी जानकारी देने जा रहे हैं.
होंडा अमेज
कंपनी अपनी होंडा अमेज पर अधिकतम 16,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. जिसमें 10,000 कैश डिस्काउंट और 6,000 रुपए कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. इस महीने कंपनी अपनी इस कार पर एक्सचेंज बोनस की पेशकश नहीं कर रही.
फिफ्थ-जेनरेशन सिटी
ग्राहक इस कार के पेट्रोल वेरिएंट को खरीदने पर 10,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 8,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर कर रही है. लेकिन अगर आपके पास पहले से ही एक होंडा कार है और आप उसके साथ एक्सचेंज करते हैं. तब आप 20,000 रुपए का एक्स्ट्रा डिस्काउंट और ले सकते हैं. जबकि कुछ खास डिस्काउंट कुछ खास प्रोफाइल वाले ग्राहकों के लिए भी मौजूद है.
सिटी हाइब्रिड
इस महीने यानि सितंबर 2023 में कंपनी अपनी होंडा सिटी ई:एचीवी पर मैक्सिमम 1 लाख रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. जिसमें कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस शामिल है. मौजूदा समय में कंपनी अपनी इस कार की बिक्री 18.89 लाख रुपए से लेकर 20.39 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक की कीमत पर करती है.
हाल ही में लॉन्च की है होंडा एलिवेट
कंपनी ने हाल ही में तेजी से आगे बढ़ रहे मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में भी कदम रख दिया और अपनी एलिवेट को लॉन्च कर दिया, जिसकी शुरुआती कीमत 11 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी गयी है. हालांकि, इस पर किसी तरह का डिस्काउंट ऑफर नहीं किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें :- केजरीवाल सरकार ने दिल्ली वासियों को दिया 400 इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा, जानिए क्या है इन बसों की खासियत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI