Discount on Ather Electric Scooters: इस समय देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर का क्रेज देखने को मिलता है. इसकी मुख्य वजह महंगे होते पेट्रोल के दाम हैं. हालांकि, इलेक्ट्रिक वाहन पर्यावरण के लिहाज से भी फ़ायदेमंद हैं. लगातार ऑटोमेकर कंपनीयां देश में एक से बढ़कर एक नये इलक्ट्रिक वाहन पेश कर रही हैं. देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दो पहिया निर्माता कंपनियो में से एक Ather Energy ने देश में ई-मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए अपना नया कॉर्पोरेट आउटरीच कार्यक्रम शुरू किया है. जिसके तहत एथर एनर्जी ने 2500 से ज्यादा संस्थानों के साथ साझेदारी की है. यह कार्यक्रम 28 फरवरी, 2023 को खत्म होगा. इसके तहत कंपनी ने कॉर्पोरेट कर्मचारियों के लिए कुल 16,259 रुपये तक की छूट की पेशकश है.


क्या है डिस्काउंट ऑफर?

इस ऑफर में 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 4,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और अपने ई-स्कूटर खरीदने के लिए लोन पर टैक्स बचत का भी फायदा मिलेगा. साथ ही कंपनी 3 साल की वारंटी भी ऑफर कर रही है. इसके अलावा एक्स्ट्रा बेनिफिट के रूप में एथर 8,259 रुपये की 2 साल की बैटरी के ऊपर वारंटी भी ऑफर कर रही है. यह ऑफर 28 फरवरी, 2023 तक वैलिड रहेगा.

इन्हें मिलेगा फायदा


कंपनी के मुताबिक, रिलायंस जियो इन्फोकॉम, विप्रो टेक्नोलॉजीज, सैमसंग इंडिया, मिंत्रा, टाटा टेक्नोलॉजीज, आईआरसीटीसी, भारती एयरटेल आदि जैसे प्रमुख संस्थानों के एम्प्लॉय इसके कॉर्पोरेट ऑफर का फायदा उठा पायेंगे.


कीमत और खासियत  


2023 Ather 450X की कीमत की बात करें तो 1.42 लाख रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली पर उपलब्ध है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 6 kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है, 3.7 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है जो 26 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. वहीं इसकी रेंज की बात करें तो कंपनी के मुताबिक इसे सिंगल चार्ज पर 146 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. इसमें आपको 7.0 इंच का टचस्क्रीन डैश मिलता है जिसमें आपको स्कूटर से संबंधित इनफार्मेशन मिलती है. 


किससे है मुकाबला?


इसका मुकाबला मार्केट में ओला के स्कूटर्स से होता है. ओला देश में अभी 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री करती है. जिनमें S1, S1 Pro और S1 Air शामिल हैं. S1 एयर एंट्री-लेवल वेरिएंट है, जबकि S1 Pro टॉप वैरिएंट है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 85,000 रुपये से 1.40 लाख रुपये के बीच है. 


यह भी पढ़ें :- बाइक के शौकीन क्रिकेटर एमएस धोनी ने की TVS Apache RR 310 की सवारी, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI