Discount on Mahindra Thar: ऑफ रोड एसयूवी महिंद्रा थार पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, मौके का उठा सकते हैं लाभ
Mahindra Thar rivals: घरेलू बाजार में महिंद्रा थार का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, रेनॉ डस्टर, एमजी हैक्टर, स्कोडा कुशॉक जैसी गाड़ियों से होता है.
![Discount on Mahindra Thar: ऑफ रोड एसयूवी महिंद्रा थार पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, मौके का उठा सकते हैं लाभ Discount on mahindra thar in india check the details here mahindra off road suv price features engine Discount on Mahindra Thar: ऑफ रोड एसयूवी महिंद्रा थार पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, मौके का उठा सकते हैं लाभ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/20/b1030d277e88616fab635166aab224d21681994128395551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahindra Thar: देश में कुछ चुनिंदा महिंद्रा डीलर्स महिंद्रा थार के सिलेक्टिव वेरिएंट्स पर इस महीने डिस्काउंट की पेश कश कर रहे हैं. डीलर्स ये डिस्काउंट्स कैश और एक्सचेंज बोनस के रूप में दे रहे हैं. इस ऑफ रोड कार के किस वेरिएंट पर कितनी छूट मिल रही है, आगे हम आपको इसकी जांनकारी देने जा रहे हैं.
महिंद्रा थार 4X4 पेट्रोल पर 65,000 का डिस्काउंट
अगर कोई ग्राहक महिंद्रा की महिंद्रा थार 4X4 पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट को खरीदता है, तो उसे 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 25,000 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. ये एक्सचेंज बोनस कुछ और वेरिएंट्स पर भी पेश किया जा रहा है. हालांकि ये अलग-अलग जगह पर अलग-अलग हो सकता है.
महिंद्रा थार 4X4 इंजन
महिंद्रा की फोर व्हील ड्राइव ऑफ रोड एसयूवी 2.0-लीटर एमस्टैलियन टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर केएमहॉक डीजल इंजन के साथ आती है. जिसे 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक यूनिट्स के साथ जोड़ा गया है. वहीं इस एसयूवी के रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट में 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है. इस इंजन को केवल 6-स्पीड मैनुअल इंजन के साथ जोड़ा गया है. कंपनी इस कार के 5-डोर वेरिएंट से इस साल के आखिर तक पर्दा उठा सकती है.
महिंद्रा थार फीचर्स
इस ऑफ रोड एसयूवी में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो, इसमें हैलोजन हेडलैंप्स, एंड्राइड और ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी फीचर, क्रुइस कंट्रोल, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इसके अलावा इसकी रूफ को हटाया जा सकता है और इसके इंटीरियर को धुला भी जा सकता है.
कीमत
महिंद्रा अपनी इस कार की बिक्री 9.99 लाख रुपये से लेकर इसके टॉप वेरिएंट तक 16.49 लाख रुपये तक की कीमत में करती है.
इनसे होता है मुकाबला
घरेलू बाजार में महिंद्रा थार का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, रेनॉ डस्टर, एमजी हैक्टर, स्कोडा कुशॉक जैसी गाड़ियों से होता है.
यह भी पढ़ें- Fire on Electric Car: Tata Nexon EV में क्यों लगी थी आग? टाटा मोटर्स ने किया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)