Discount on Maruti Suzuki Car: मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर एसयूवी पर बंपर डिस्काउंट दे रही है. इसी गाड़ी पर कंपनी ने पहले 10 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की थी. लेकिन, अब कार निर्माता कंपनी इस मॉडल पर 80 हजार रुपये तक के अलग-अलग ऑफर दे रही है. मारुति अपने इस मॉडल पर कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस दोनों ही दे रही है. कंपनी का ये ऑफर केवल मार्च के महीने तक ही सीमित है.


मारुति की इस SUV पर बंपर ऑफर


मारुति सुजुकी की जिस पॉपुलर एसयूवी पर बंपर ऑफर दिया जा रहा है, उस एसयूवी का नाम है- मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा. इस मॉडल पर कंपनी 80 हजार रुपये तक की छूट दे रही है. मारुति की इस गाड़ी पर 30 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही 50 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी इस गाड़ी पर मिल रहा है. ये ऑफर केवल मार्च के महीने तक ही सीमित है. इस ऑफर में अलग-अलग जगह के मुताबिक कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकता है.


पहले बढ़ी थी कीमत


मारुति सुजुकी ने पिछले महीने ग्रैंड विटारा पर की कीमत में 10 हजार रुपये तक का इजाफा किया था. वहीं इसके अलावा मारुति ने कई और मॉडल्स पर भी 10 हजार रुपये की बढ़ोतरी की थी. कंपनी के केवल डेल्टा स्मार्ट हाइब्रिड AT, जेटा स्मार्ट हाइब्रिड AT, एल्फा स्मार्ट हाइब्रिड AT और एल्फा डुअल टोन स्मार्ट हाइब्रिड AT इन मॉडलों की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला था.


इस मॉडल से है कड़ी टक्कर


मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की राइवल गाड़ी टोयोटा हाईराइडर है. टोयोटा हाईराइडर की एक्स-शोरूम प्राइस 11.14 लाख रुपये से शुरु होकर 20.19 लाख रुपये तक जाती है. वहीं कंपनी की वेबसाइट nexaexperience.com के मुताबिक, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की एक्स-शोरूम प्राइस 10.80 लाख रुपये से शुरू है. मारुति की ये गाड़ी 27 kmpl का माइलेज देती है. कंपनी के इस स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट पर सबसे ज्यादा छूट मिल रही है.


ये भी पढ़ें


45 दिनों में मारुति सुजुकी ने अयोध्या में खोला पहला ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक, कम्प्यूटर से ऐसे होगी टेस्टिंग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI