Discount on MG ZS EV: एमजी मोटर इंडिया ने आज, अपनी एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक कार के लिए 2.30 लाख रुपये तक के डिस्काउंट का एलान कर दिया है. अब इस इलेक्ट्रिक कार के एक्साइट वेरिएंट की कीमत 22.88 लाख रुपये से शुरू होकर इसके टॉप-स्पेक एक्सक्लूसिव प्रो वेरिएंट के लिए 25.89 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है. ये ऑफर फिलहाल इस महीने की 31 तारीख तक के लिए है.


कंपनी की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, अपने 100 साल पूरे होने की खुशी के जश्न के साथ-साथ सप्लाई चैन को लाइन पर लाने और इनपुट लागत को कम करने के लिए नई कीमतों का एलान किया गया है.


अब एमजी के एंट्री-लेवल जेडएस ईवी एक्साइट वेरिएंट को 50,000 रुपये की बचत के साथ खरीदा जा सकता है, जोकि 22.88 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर उपलब्ध है. वहीं इसका मिड-स्पेक एक्सक्लूसिव ट्रिम अब 2.30 लाख रुपये की बचत के साथ 25 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं. जबकि इसके एडीएएस के साथ आने वाले टॉप-स्पेक एक्सक्लूसिव प्रो वेरिएंट को आप 2 लाख रुपये के डिस्काउंट के बाद, 25.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत घर ला सकते हैं.


एमजी जेडएस ईवी बैटरी और रेंज


अगर पावर ट्रेन की बात करें तो, एमजी जेडएस में 50.3kWh प्रिस्मैटिक सेल बैटरी मौजूद है. जिसके लिए कंपनी सिंगल चार्ज पर 461 किमी की ड्राइविंग रेंज देने का दावा करती है. वहीं इसे चार्ज करने के लिए कंपनी के मुताबिक, 50 किलोवाट DC फास्ट चार्जर से इसे 1 घंटे में 0-80% तक चार्ज किया जा सकता है. वहीं इसमें मौजूद फ्रंट-एक्सल-माउंटेड मोटर 177 hp की पावर और 280 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.


हाल ही में, कंपनी ने एमजी हेक्टर के लिए लिमिटेड समय के लिए खास एनिवर्सरी कीमतों की घोषणा की थी, जिसके चलते एमजी हेक्टर के पेट्रोल वेरिएंट 14.72 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर, जबकि डीजल वेरिएंट को 17.98 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है.


इनसे होता है मुकाबला


एमजी जेड एस ईवी से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में हुंडई कोना, बीवाईडी अट्टो3 और मारुति की ईवीएक्स भी शामिल है.


यह भी पढ़ें- ये रहीं भारत में बिकने वाली पांच लग्जरी अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार, एक बार तस्वीरें देखना तो बनता है


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI