Ola Electric Scooter: ओला इलेक्ट्रिक ने इस महीने अपने स्कूटर पर धमाकेदार ऑफर जारी किया है. जुलाई महीने में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. इस ऑफर के चलते इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर 20 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है.  ये ऑफर ओला के एस1 प्रो (S1 Pro), एस 1 एयर (S1 Air), एस1 X (S1 X) और एस1 X प्लस (S1 X+) इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दिया जा रहा है. ओला के इस ऑफर की समय सीमा 17 जुलाई है.


ओला एस1 प्रो और एस 1 एयर (Ola S1 Pro and S1 Air)


ओला के एस1 प्रो (Ola S1 Pro) और एस 1 एयर (Ola S1 Air) दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 15 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ओला का कहना है कि इन स्कूटरों पर 17 जुलाई तक इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम सब्सिडी बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं.


ओला लाइन-अप का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 प्रो है. ओला एस1 प्रो की एक्स-शोरूम प्राइस 1.29 लाख रुपये है. वहीं ओला एस1 एयर की एक्स-शोरूम प्राइस 1.01 लाख रुपये से शुरू है. पिछले महीने जून में भी ओला के इन दोनों स्कूटर पर इसी ऑफर को जारी किया गया था.


ओला एस1 X (Ola S1 X)


ओला एस1 X पर भी बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस स्कूटर की खरीद पर 12,500 रुपये की बचत की जा सकती है. ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में इस ईवी की कीमत सबसे कम है. इस स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 75 हजार रुपये से शुरू है. ये स्कूटर दो बैटरी पैक के ऑप्शन के साथ मार्केट में मौजूद है, जिससे सिंगल चार्जिंग में 190 किलोमीटर की रेंज मिलती है.


ओला एस1 X प्लस (Ola S1 X+)


ओला एस1 X+ पर सबसे ज्यादा 20 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. पिछले महीने की तुलना में इस ईवी पर पांच हजार रुपये का ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये स्कूटर 3 kWh के बैटरी पैक के साथ आता है, जिससे ये ईवी सिंगल चार्जिंग में 151 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 85 हजार रुपये है.


ये भी पढ़ें


Lamborghini Urus SE Hybrid: भारत में कदम रखेगी लेम्बोर्गिनी की ये शानदार कार, कीमत चार करोड़ के भी पार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI